अमेरिका में 250 मिलियन मधुमक्खियों से भरा ट्रक पलटा, अधिकारियों ने जारी की चेतावनी, इलाके को किया गया सील

    कल्पना कीजिए, आप सड़क पर सफर कर रहे हों और अचानक आसमान में मधुमक्खियों का एक विशाल झुंड मंडराने लगे. ऐसा ही कुछ नजारा अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में देखने को मिला, जब एक ट्रक पलट गया और उसमें भरी करोड़ों मधुमक्खियां हवा में फैल गईं.

    A truck carrying 250 million bees overturned in America issued warning
    Image Source: Social Media

    कल्पना कीजिए, आप सड़क पर सफर कर रहे हों और अचानक आसमान में मधुमक्खियों का एक विशाल झुंड मंडराने लगे. ऐसा ही कुछ नजारा अमेरिका के वाशिंगटन राज्य में देखने को मिला, जब एक ट्रक पलट गया और उसमें भरी करोड़ों मधुमक्खियां हवा में फैल गईं. यह हादसा कनाडा सीमा के पास वॉटकॉम काउंटी में हुआ और इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

    यह कोई मामूली ट्रक नहीं था. यह वाहन करीब 70,000 पाउंड (करीब 32,000 किलोग्राम) मधुमक्खियों से भरे छत्तों को लेकर जा रहा था. हादसे में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मधुमक्खियों को आज़ादी मिल गई और वे आसमान में तैरने लगीं. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि करीब 25 करोड़ मधुमक्खियां ट्रक से बाहर निकल गई थीं, हालांकि बाद में विशेषज्ञों ने इस संख्या को घटाकर 1.4 करोड़ बताया.

    प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

    ट्रक पलटने के बाद वॉटकॉम काउंटी शेरिफ कार्यालय ने जनता को आगाह किया और उस क्षेत्र को सील कर दिया गया जहां यह घटना हुई थी. अधिकारियों के पास मधुमक्खियों को तुरंत काबू में करने का कोई विशेष तरीका नहीं था, ऐसे में स्थानीय मधुमक्खी पालकों को बुलाया गया, जिन्होंने स्थिति को संभालने में अहम भूमिका निभाई. इन पालकों ने मधुमक्खियों को दोबारा उनके छत्तों की ओर आकर्षित करने के लिए विशेष तकनीकों का उपयोग किया. पुलिस ने जानकारी दी कि दो दर्जन से अधिक मधुमक्खी पालकों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में हाथ बंटाया.

    मधुमक्खियां खुद लौटेंगी अपने छत्तों में

    शेरिफ कार्यालय ने यह भी बताया कि मधुमक्खियां आमतौर पर अपनी रानी मधुमक्खी की गंध का पीछा करते हुए छत्तों में लौट आती हैं. ऐसे में प्रशासन को उम्मीद है कि 24 से 48 घंटों के भीतर अधिकतर मधुमक्खियां वापस छत्तों में आ जाएंगी. इसी कारण से उन्होंने इलाके को बंद रखा ताकि इन कीटों को शांत माहौल मिल सके.

    ट्रक के चारों ओर मंडराता मधुमक्खियों का झुंड

    पुलिस ने सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो फुटेज भी साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ट्रक के चारों ओर मधुमक्खियों का एक विशाल झुंड मंडरा रहा है. वीडियो में साफ दिखता है कि मधुमक्खियां पूरी तरह नियंत्रण से बाहर थीं और किसी भी इंसान के पास जाने पर डंक मार सकती थीं.

    क्यों इतनी अहम हैं ये मधुमक्खियां?

    यह भी जानना जरूरी है कि अमेरिका में मधुमक्खियां केवल शहद बनाने के लिए नहीं पाली जातीं. कई कृषक इन्हें फसलों के परागण के लिए किराये पर लेते हैं, जिससे फसलों की उत्पादकता बढ़ती है. ऐसे में इस हादसे से किसानों को भी नुकसान हो सकता था, लेकिन वक्त रहते स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया.

    ये भी पढ़ें: बुलेट स्टार्ट करते ही लगी आग, फिर जो हुआ उसने सबको दहला दिया, वायरल वीडियो देखकर कांप उठे लोग