बुलेट स्टार्ट करते ही लगी आग, फिर जो हुआ उसने सबको दहला दिया, वायरल वीडियो देखकर कांप उठे लोग

    उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स जैसे ही अपनी बुलेट बाइक स्टार्ट करता है, कुछ ऐसा होता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. चंद सेकेंड में बाइक से आग की लपटें उठने लगती हैं.

    Bullet caught fire while starting in basti Viral Video
    Bullet caught fire while starting in basti Viral Video

    Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं. कुछ हंसाते हैं, तो कुछ चौंका देते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सामने आया यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. इस वीडियो में एक शख्स जैसे ही अपनी बुलेट बाइक स्टार्ट करता है, कुछ ऐसा होता है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. चंद सेकेंड में बाइक से आग की लपटें उठने लगती हैं, और देखते ही देखते पास खड़ी स्कूटी भी आग की चपेट में आ जाती है.

    पहले निकली चिंगारी फिर लगी आग

    यह चौंकाने वाली घटना बस्ती जिले के जिला अस्पताल के पास की है, जहां एक शख्स अपनी बुलेट बाइक को स्टार्ट करने पहुंचा था. बताया जा रहा है कि बाइक करीब आधे घंटे से सड़क किनारे धूप में खड़ी थी. जैसे ही मालिक ने सेल्फ स्टार्ट किया, एक चिंगारी निकली और तुरंत बाइक में आग लग गई. शख्स ने समझदारी दिखाते हुए खुद को आग से दूर कर लिया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था.

    फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

    बुलेट अनियंत्रित होकर पास में खड़ी एक स्कूटी पर गिर गई, जिससे उसमें भी आग लग गई. मौके पर मौजूद लोग पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन उनकी कोशिशें नाकाम रहीं. आखिरकार फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो चुके थे. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में आग की लपटें और लोगों की घबराहट साफ देखी जा सकती है.

    ये भी पढ़ें: सड़क पर शान से फन फैलाकर बैठा था सांप, तभी नेवले ने मारी एंट्री और बदल दिया मंजर, देखें VIDEO