'ये तुम्हारे परिवार के लिए खतरा..', तांत्रिक की बातों में आकर मां नदी में फेंक आई अपना बेटा

    हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां अंधविश्वास ने एक मासूम की जान ले ली. सैनिक कॉलोनी निवासी मेघा लुकरा नाम की महिला ने अपने दो साल के बेटे को तांत्रिक की बातों में आकर आगरा नहर में फेंक दिया. आरोप है कि तांत्रिक मिता भाटिया ने महिला को यह यकीन दिलाया कि उसका बेटा कोई आम बच्चा नहीं बल्कि 'सफेद जिन्न' है और पूरे परिवार के लिए खतरा बन सकता है.

    A mother threw her son in the river after being influenced by the tantrik
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां अंधविश्वास ने एक मासूम की जान ले ली. सैनिक कॉलोनी निवासी मेघा लुकरा नाम की महिला ने अपने दो साल के बेटे को तांत्रिक की बातों में आकर आगरा नहर में फेंक दिया. आरोप है कि तांत्रिक मिता भाटिया ने महिला को यह यकीन दिलाया कि उसका बेटा कोई आम बच्चा नहीं बल्कि 'सफेद जिन्न' है और पूरे परिवार के लिए खतरा बन सकता है.

    महिला को पकड़कर पुलिस को बुलाया

    घटना बीपीटीपी थाना क्षेत्र की है. जब महिला ने बच्चे को नहर में फेंका, तो वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और महिला को पकड़ लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में लिया.

    तांत्रिक और मां के खिलाफ FIR

    पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई. अब तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है. महिला के पति कपिल लुकरा की शिकायत पर बीपीटीपी थाना पुलिस ने महिला और तांत्रिक के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है.

    तांत्रिक के बहकावे में आ गई महिला

    पति कपिल ने बताया कि मेघा अक्सर तांत्रिक के पास जाया करती थी और उसी के प्रभाव में आकर उसने बेटे तन्मय उर्फ रौनिक को नहर में फेंक दिया. कपिल के मुताबिक, 16 साल पहले हुई शादी से उनके दो बच्चे हैं. एक 14 वर्षीय बेटी और दो वर्षीय बेटा है.

    ये भी पढ़ें: मुस्कान-साहिल ने क्यों दिया था खौफनाक वारदात को अंजाम? 54 दिन बाद आई 1000 पन्नों की चार्जशीट, पुलिस ने बताई वजह