मुस्कान-साहिल ने क्यों दिया था खौफनाक वारदात को अंजाम? 54 दिन बाद आई 1000 पन्नों की चार्जशीट, पुलिस ने बताई वजह

    Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया है. इस हत्याकांड के पीछे तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि अंधा प्यार था. पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि मुस्कान और साहिल के बीच अवैध संबंध थे और उन्होंने साथ रहने के लिए सौरभ को मारने का फैसला किया था. 

    saurabh murder case 1000 page charge sheet filed
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Saurabh Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बड़ा खुलासा किया है. इस हत्याकांड के पीछे तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि अंधा प्यार था. पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि मुस्कान और साहिल के बीच अवैध संबंध थे और उन्होंने साथ रहने के लिए सौरभ को मारने का फैसला किया था. 

    8वीं तक एक साथ पढ़े थे मुस्कान-साहिल

    मुस्कान और साहिल ने 8वीं कक्षा तक एक साथ पढ़ाई की थी. इसके बाद मुस्कान की शादी हो गई और वह सौरभ के साथ रहने लगी. लेकिन जैसे ही सौरभ विदेश गया, मुस्कान और साहिल फिर एक-दूसरे से मिलने लगे और उनकी दोस्ती अवैध संबंध में बदल गई. इसके बाद उन्होंने साथ रहने के लिए सौरभ को मारने का फैसला किया. 

    ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

    पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि मुस्कान ने 3 मार्च की रात सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और जब वह बेहोश हो गया, तो साहिल ने उसकी छाती में तीन बार चाकू से वार किया था. इसके बाद, दोनों ने मिलकर सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक प्लास्टिक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया.

    पुलिस ने दर्ज किए 36 लोगों के बयान

    पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 36 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें ड्रम विक्रेता, चाकू-सीमेंट विक्रेता, मुस्कान के मकान मालिक, नींद की दवा खरीदने वाले स्टोर संचालक, मुस्कान के माता-पिता और सौरभ के परिजन शामिल हैं. पुलिस ने अपनी जांच में मुस्कान और साहिल को हिमाचल ले जाने वाले टैक्सी ड्राइवर, हिमाचल के होटल और उनके स्टाफ के बयान भी शामिल किए हैं.

    ये भी पढ़ें: कमाई से नहीं होता था गुजारा तो शुरू किया ये काला धंधा.. पुलिस को ऐसे देते थे चकमा, अब हो गया भंडाफोड़