मणिपुर में सरकार बनाने का दावा पेश, बीजेपी के 8 विधायक राजभवन पहुंचे

    भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आठ विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

    8 BJP MLAs reached Raj Bhavan to stake claim to form government in Manipur
    मणिपुर में सरकार बनाने का दावा पेश, बीजेपी के 8 विधायक राजभवन पहुंचे

    मणिपुर में सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आठ विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

    सपाम के निर्दलीय विधायक निशिकांत सिंह ने कहा, "हमें उम्मीद है कि जल्द ही लोकप्रिय सरकार का गठन हो जाएगा. हम राज्यपाल से अपील कर रहे हैं कि हमें लोकप्रिय सरकार चाहिए. हमने राज्यपाल को एक कागज़ भी दिया है जिस पर हम सभी ने हस्ताक्षर किए हैं. मणिपुर में एनडीए के सभी विधायक लोकप्रिय सरकार बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. हम जनता का समर्थन भी चाहते हैं. हमने जो कागज़ दिया है उस पर करीब 22 लोगों के हस्ताक्षर हैं. राज्यपाल से मिलने के लिए 10 विधायक यहां आए हैं."

    10 विधायक राजभव पहुंचे

    आपको बता दें कि भाजपा के 8, एनपीपी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक सहित 10 विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इंफाल के राजभवन में मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की.

    ये भी पढ़ेंः तुर्की, पाकिस्तान और अजरबैजान की तिकड़ी से खौफ में आर्मेनिया, 'दोस्त' भारत के पास पहुंचे डिप्लोमेट; मिलेगी मदद?