कौन हैं इंडियन आइडल के स्टार पराशर जोशी, जो अब IPL में बन गए अंपायर?

    आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और हर दिन मैदान पर कुछ नया देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बार सिर्फ खिलाड़ी नहीं, एक अंपायर भी सुर्खियों में है. अंपायर का नाम पाराशर जोशी है. शायद ये नाम पहले आपने कहीं सुना हो. जी हां, वही पाराशर जोशी जो 2008 में इंडियन आइडल के मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. अब वही पाराशर आईपीएल जैसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में बतौर अंपायर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.

    Indian Idol star Parashar Joshi became an umpire in IPL 2025
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और हर दिन मैदान पर कुछ नया देखने को मिल रहा है. लेकिन इस बार सिर्फ खिलाड़ी नहीं, एक अंपायर भी सुर्खियों में है. अंपायर का नाम पाराशर जोशी है. शायद ये नाम पहले आपने कहीं सुना हो. जी हां, वही पाराशर जोशी जो 2008 में इंडियन आइडल के मंच पर अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. अब वही पाराशर आईपीएल जैसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में बतौर अंपायर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं.

    सिंगर से अंपायर बने पाराशर जोशी

    पुणे के रहने वाले पाराशर जोशी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती. एक तरफ सुरों की दुनिया में जगह बनाने का सपना और दूसरी तरफ क्रिकेट के मैदान पर अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद. इंडियन आइडल के सीज़न 4 में पियानो राउंड तक पहुंचने वाले पाराशर को लगातार तीन साल रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी.

    क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने क्लब लेवल पर खेलते हुए शुरुआत की, और फिर समय के साथ उन्होंने खुद को अंपायरिंग की दिशा में मोड़ दिया. साल 2015 में वे BCCI के अंपायर पैनल में शामिल हुए और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और महिला प्रीमियर लीग जैसे टूर्नामेंटों में अंपायरिंग करने के बाद आखिरकार 2025 के आईपीएल में उन्हें डेब्यू का मौका मिला.

    इस मैच से आईपीएल में किया डेब्यू

    5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले से पाराशर ने आईपीएल में अपनी पारी की शुरुआत की. मैच के बाद सोशल मीडिया पर वे वायरल हो गए. कुछ ने उनके लुक्स को क्रिकेटर श्रेयस अय्यर से मिलाया, तो कुछ ने उनके बहुआयामी टैलेंट की तारीफ की. खास बात यह है कि वे आज भी संगीत से दूर नहीं हैं और मंचों पर परफॉर्म भी करते रहते हैं.

    ये भी पढ़ें: इस सिंगर ने किंग कोहली से मोल ली दुश्मनी, विराट के फैंस को बताया 'जोकर', जानें क्या है इस रार की जड़