योगी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, कृषि यंत्रों पर मिलेगी 50% सब्सिडी, 29 अक्टूबर तक करें आवेदन

    उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक नई पहल शुरू की है, जो उनकी खेती को आसान और मुनाफेदार बनाने में मदद करेगी. इस योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण खरीदने पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे वे अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा सकें और आय दोगुनी कर सकें.

    50% subsidy on agricultural equipment in UP apply online by October 29
    Image Source: ANI/Freepik

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक नई पहल शुरू की है, जो उनकी खेती को आसान और मुनाफेदार बनाने में मदद करेगी. इस योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि उपकरण खरीदने पर भारी छूट दी जा रही है, जिससे वे अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा सकें और आय दोगुनी कर सकें. राज्य सरकार की यह पहल किसानों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

    आधुनिक कृषि यंत्रों पर मिलेगा 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

    इस योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर, हैरो, स्प्रेयर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर उपकरण जैसे कई आधुनिक कृषि यंत्र 50 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह सब्सिडी किसानों की आर्थिक मदद करेगी ताकि वे महंगे उपकरण आसानी से खरीद सकें और अपनी खेती को और अधिक तकनीकी रूप से उन्नत बना सकें.

    आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और सरल

    योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 29 अक्टूबर 2025 है. किसान सरकारी वेबसाइट agridarshan.up.gov.in पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीकी सहज केंद्र (CSC) की सहायता ले सकते हैं. इस ऑनलाइन सुविधा से आवेदन प्रक्रिया बेहद सरल और पारदर्शी हो गई है.

    टोकन मनी का प्रावधान

    योजना के तहत अलग-अलग कीमत वाले उपकरणों के लिए टोकन मनी का प्रावधान है. 10,000 रुपए तक के उपकरणों के लिए कोई टोकन मनी नहीं देनी होगी. वहीं 10,000 से 50,000 रुपए तक के उपकरणों के लिए 2,500 रुपए और लाखों रुपए कीमत वाले उपकरणों के लिए 5,000 रुपए तक टोकन मनी देना आवश्यक होगा. इससे किसानों को उपकरण खरीदने में आसानी होगी और योजना में उनका भरोसा भी बढ़ेगा.

    सब्सिडी पाने की प्रक्रिया

    किसान अपनी पसंद के अधिकृत विक्रेता से उपकरण खरीद सकते हैं. खरीदारी के बाद विक्रेता से प्राप्त चालान या इनवॉइस को नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जमा कर सब्सिडी प्राप्त की जा सकेगी. इससे किसानों को आर्थिक बोझ कम करने में मदद मिलेगी.

    अधिकारी ने बताया योजना का उद्देश्य

    कृषि अधिकारी भगवती प्रसाद के अनुसार, यह योजना किसानों को आधुनिक और प्रभावी उपकरणों से लैस करने का लक्ष्य रखती है ताकि खेती के काम में आसानी हो और उनकी आमदनी बढ़े. यह योजना 15 से 29 अक्टूबर तक लागू रहेगी और इसमें 10 हजार से लेकर लाखों रुपए कीमत वाले उपकरण शामिल हैं, जिन पर सरकार 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है.

    ये भी पढ़ें: दिवाली पर यूपी वालों ने खर्च कर दी 149000000 यूनिट बिजली, 24 घंटे में तोड़ दिए पावर कंजम्प्शन के सारे रिकॉर्ड