भारत की 5 सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कारें, जब सुरक्षा हो प्राथमिकता, तो इन मॉडलों पर डालें नजर

    भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तो तेजी से बढ़ ही रही है, लेकिन अब ग्राहक सिर्फ माइलेज या चार्जिंग रेंज नहीं, बल्कि सुरक्षा (सेफ्टी) को भी सबसे ऊपर रखने लगे हैं. यही वजह है कि कंपनियां अब EVs में एडवांस सेफ्टी फीचर्स देने पर ज्यादा फोकस कर रही हैं.

    5 Safest Electric Cars all with 5 star rating
    Image Source: Freepik

    भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तो तेजी से बढ़ ही रही है, लेकिन अब ग्राहक सिर्फ माइलेज या चार्जिंग रेंज नहीं, बल्कि सुरक्षा (सेफ्टी) को भी सबसे ऊपर रखने लगे हैं. यही वजह है कि कंपनियां अब EVs में एडवांस सेफ्टी फीचर्स देने पर ज्यादा फोकस कर रही हैं.

    हाल ही में भारत NCAP (BNCAP) द्वारा की गई क्रैश टेस्टिंग में कुछ ईवी मॉडल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. अगर आप भविष्य में कोई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं और सुरक्षा आपकी प्राथमिकता है, तो ये टॉप 5 EVs आपके लिए परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं.

    • टाटा हैरियर EV – दमदार परफॉर्मेंस के साथ फुल प्रोटेक्शन

    BNCAP के क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी (AOP) में 32/32 अंक और चाइल्ड प्रोटेक्शन (COP) में 45/49 अंक हासिल करने वाली यह SUV सुरक्षा के मामले में सबसे आगे है. फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें ADAS Level 2, 6 एयरबैग, 360° कैमरा, ABS EBD, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट मिलता है. 

    • महिंद्रा XUV.e9 (XEV 9e) – फ्यूचरिस्टिक स्टाइल और सेफ्टी का कॉम्बो

    इस इलेक्ट्रिक SUV ने भी क्रैश टेस्ट में AOP के लिए 32/32 और COP में 45/49 अंक प्राप्त किए हैं. इसका डिज़ाइन आधुनिक है और परफॉर्मेंस दमदार. मुख्य सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में ऑल-व्हील ड्राइव, 7 ड्राइव मोड्स, लेन कीप असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग. 

    • महिंद्रा BE 6 – स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ मजबूत सुरक्षा

    BE सीरीज की यह कूप स्टाइल EV AOP में 31.97/32 और COP में 45/49 के शानदार स्कोर के साथ आती है. मुख्य सेफ्टी फीचर्स में हाई-स्ट्रेंथ बॉडी स्ट्रक्चर, कनेक्टेड कार फीचर्स, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. 

    • टाटा पंच EV – कॉम्पैक्ट बॉडी, कम्प्लीट सेफ्टी

    शहरी ग्राहकों के लिए परफेक्ट विकल्प, पंच EV ने AOP में 31.46/32 और COP में 45/49 स्कोर किया है. मुख्य सेफ्टी फीचर्स. 6 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स

    टाटा कर्व EV – डिजाइन में स्टाइल, सुरक्षा में ताकत
    BNCAP टेस्ट में AOP में 30.81/32 और COP में 44.83/49 अंक के साथ, यह कूप-इंस्पायर्ड इलेक्ट्रिक SUV युवाओं में काफी लोकप्रिय हो रही है. संभावित सेफ्टी फीचर्स: ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फुल ADAS पैकेज

    यह भी पढ़ें: "जब ईशान ने दोहरा शतक जड़ा, मैंने मान लिया था – मेरा वक्त खत्म हो चुका है", ऐसा क्यों बोले शिखर धवन?