टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन अब बल्ला तो नहीं चला रहे हैं, लेकिन अपनी किताब के ज़रिए क्रिकेट की पिच से जुड़े अनकहे किस्से और जज़्बात साझा कर रहे हैं. हाल ही में लॉन्च हुई उनकी ऑटोबायोग्राफी 'द वन' में उन्होंने अपने करियर के कई अहम पड़ावों और उतार-चढ़ावों का खुलासा किया है.
जब समझ आया – करियर का अंत पास है
धवन ने बताया कि 2022 में जब ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ा था, तभी उन्हें एहसास हो गया था कि अब टीम इंडिया में उनकी वापसी की संभावना लगभग खत्म हो गई है. मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहा था. मेरा वनडे औसत 40 से ऊपर था. लेकिन किशन की उस पारी ने मेरी आंखें खोल दीं अब अगली पीढ़ी तैयार थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ना चुने जाने पर भी बोले धवन
धवन ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जब उनका नाम नहीं आया था, तब उन्हें पहले ही आभास हो गया था कि चयनकर्ता अब आगे की सोच रहे हैं. लोग मुझसे बार-बार पूछते थे कि मैं क्यों नहीं खेल रहा. वो जानना चाहते थे मेरी कहानी. लेकिन मुझे पता था – कुछ बदलने वाला नहीं.
गिल और किशन जैसे खिलाड़ियों ने दिखाई नई राह
धवन ने माना कि शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे युवा क्रिकेटरों के दमदार प्रदर्शन ने टीम में प्रतिस्पर्धा को बेहद तीखा बना दिया था. मैं सिर्फ वनडे टीम में बना हुआ था, जबकि बाकी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे.
‘द वन’: सिर्फ क्रिकेट नहीं, एक सफर की कहानी
धवन ने अपनी आत्मकथा को एक प्रेरणादायक यात्रा बताया है और कहा कि इस किताब में सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि उनके जीवन के संघर्ष, आत्ममंथन और आत्मविश्वास की भी झलक है. मेरे दोस्त मुझे इमोशनल सपोर्ट देने आए थे, लेकिन मैं अंदर से बहुत शांति में था. मैंने जो पाया, वही काफी है.
शिखर धवन के करियर के अहम आंकड़े
फॉर्मेट मैच रन औसत शतक / अर्धशतक
वनडे 167 6793 44.11 17 / 39
टेस्ट 34 2315 40.61 7 / 5
टी20 68 1759 27.92 0 / 11
यह भी पढ़ें: ऋतुराज के बदले संजू सैमसन को टीम में लेना चाहती है CSK, राजस्थान को 2022 में फाइनल में पहुंचाया था