422 चौके और 48 छक्के... टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

    IND vs ENG: जब टेस्ट क्रिकेट की बात होती है तो अक्सर इसे धैर्य और तकनीक का खेल माना जाता है, लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने इस परंपरागत सोच को नए अंदाज़ में पेश किया.

    422 fours and 48 sixes Team India batsmen created history in England defeated Australia
    Image Source: ANI/ File

    IND vs ENG: जब टेस्ट क्रिकेट की बात होती है तो अक्सर इसे धैर्य और तकनीक का खेल माना जाता है, लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने इस परंपरागत सोच को नए अंदाज़ में पेश किया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में सिर्फ रन ही नहीं बनाए, बल्कि इतिहास रच दिया — बाउंड्री लगाने के मामले में एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया जिसे तोड़ पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.

    भारत के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में कुल 470 बाउंड्री (422 चौके और 48 छक्के) लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1993 की एशेज सीरीज में कुल 460 बाउंड्री लगाई थीं.

    टेस्ट इतिहास में पहली बार 400 बाउंड्री

    यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने किसी एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक बाउंड्री लगाई हैं. इससे पहले यह आंकड़ा 1964 में 384 बाउंड्री का था. यानी, यह प्रदर्शन भारतीय टेस्ट इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है.

    12 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए शतक

    सीरीज में सिर्फ चौके-छक्के ही नहीं, शतकों की भी झड़ी लगी. भारत के 12 अलग-अलग बल्लेबाजों ने शतक जमाए, जो कि टेस्ट क्रिकेट में बेहद दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती है. इससे पहले केवल ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. भारत के लिए यह आंकड़ा पहले 1978-79 में 11 शतकों तक पहुंचा था, लेकिन इस बार रिकॉर्ड टूट गया.

     इंग्लैंड के सामने मुश्किल लक्ष्य

    अब बात करें सीरीज के आखिरी टेस्ट की, जो लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है, तो भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में लाजवाब शतक (118 रन) जड़ा, वहीं आकाश दीप ने बतौर नाइटवॉचमैन 66 रन बनाकर सभी को चौंका दिया. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 53-53 रन जोड़कर भारत की पकड़ मजबूत की.

    तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. उन्हें जीत के लिए अभी 324 रन की दरकार है, जो आसान नहीं दिखता.

    यह भी पढ़ें- खिलौना समझ खेल रहे थे मासूम, अचानक हुआ ब्लास्ट; पाकिस्तान में आतंक का शिकार हो रहे बच्चे; हुई मौत