ये भी गजब है! जेब में नहीं थी चवन्नी, फिर भी 16 देश घूम आई ये लड़की, 400 से ज्यादा बार मांगी लिफ्ट

    कर्टनी एलन का सफर सिर्फ एक देश से दूसरे देश तक जाने की नहीं, बल्कि सीमाओं, भाषाओं और संस्कृतियों को पार कर इंसानियत से जुड़ने की कहानी है. मई 2025 में उन्होंने चीन के गुआंगझोऊ से दक्षिण अफ्रीका की तरफ एक अनोखी यात्रा हिचहाइकिंग यानी राहगीरों से लिफ्ट लेकर शुरू की.

    26 year old Courtney Allen traveled to 16 countries without money hitchhiking world tour
    Image Source: Social Media

    कुछ लोगों के लिए सफर सिर्फ मंज़िल तक पहुंचना नहीं होता, बल्कि हर मोड़, हर गाड़ी और हर मुसाफिर के साथ मिलने वाली कहानी होती है. कनाडा की 26 वर्षीय कर्टनी एलन भी उन्हीं मुसाफिरों में से एक हैं, जिनके लिए ट्रैवलिंग एक जुनून है और वो भी बिना एक पैसे खर्च किए.

    जुनून जिसने बनाई राह

    कर्टनी एलन का सफर सिर्फ एक देश से दूसरे देश तक जाने की नहीं, बल्कि सीमाओं, भाषाओं और संस्कृतियों को पार कर इंसानियत से जुड़ने की कहानी है. मई 2025 में उन्होंने चीन के गुआंगझोऊ से दक्षिण अफ्रीका की तरफ एक अनोखी यात्रा हिचहाइकिंग यानी राहगीरों से लिफ्ट लेकर शुरू की. अब तक वो 8000 किलोमीटर से ज़्यादा की दूरी मुफ्त में तय कर चुकी हैं और इस वक्त रूस और मंगोलिया की सीमा के करीब हैं.

    साधनों की नहीं, सोच की जरूरत

    कर्टनी का कहना है कि उन्हें सफर का शौक तो पहले से था, लेकिन यूके में रहते हुए जब सफर पर खर्च भारी पड़ने लगा, तो उन्होंने एक नया रास्ता चुना — हिचहाइकिंग. यहीं से उनकी मुफ्त में सफर करने की आदत शुरू हुई. उनका पहला बड़ा रोमांचक ट्रिप था आयरलैंड से लेकर यूरोप और फिर पूरे अफ्रीका का सफर, जो उन्होंने सिर्फ 1800 रुपये में पूरा कर लिया था.

    हर मोड़ पर सीख

    कर्टनी मानती हैं कि यह यात्रा न सिर्फ रोमांचकारी है, बल्कि उन्हें खुद को जानने का भी मौका देती है. उनका कहना है कि उन्होंने अब तक किसी तरह का खतरा महसूस नहीं किया, क्योंकि हर बार उन्होंने अपने अंतर्मन की आवाज सुनी. एक घटना साझा करते हुए उन्होंने बताया कि चीन में उन्होंने एक ड्राइवर की लिफ्ट इसीलिए ठुकरा दी क्योंकि उसके पास शराब की बोतल थी और उसका बर्ताव उन्हें अजीब लगा.

    महिलाओं को दिया खास संदेश

    कर्टनी का मानना है कि हिचहाइकिंग महिलाओं के लिए भी सुरक्षित हो सकती है, बशर्ते वे सतर्क रहें और अपनी सहज बुद्धि का इस्तेमाल करें. वह कहती हैं, “लोगों को लगता है कि दुनिया खतरनाक है, लेकिन मैं मानती हूं कि ये दुनिया काफी हद तक सुरक्षित और मददगार है, खासकर एक अकेली महिला यात्री के लिए.”

    अंत नहीं, एक नई शुरुआत

    कर्टनी कहती हैं कि यह उनकी आखिरी लंबी हिचहाइकिंग यात्रा हो सकती है, लेकिन वह इस तरह से ट्रैवल करना कभी बंद नहीं करेंगी. उनके मुताबिक, सफर आपको न केवल नए लोग और जगहों से मिलवाता है, बल्कि खुद से भी जोड़ता है.

    ये भी पढ़ें: अचानक आसमान से बरसने लगे नोट, सड़क पर लूटने की मची होड़, देखें पैसों की बारिश का वायरल वीडियो