Men Shower Cash on Street: कल्पना कीजिए, आप एक चौराहे पर खड़े हैं और अचानक ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियों के साथ-साथ पैसे बरसने लगते हैं. न कोई चेतावनी, न कोई आयोजन बस सीधे आसमान से आता हुआ कैश. फिल्मी लगता है न? लेकिन यह नज़ारा किसी फिल्म या वेब सीरीज का हिस्सा नहीं, बल्कि अमेरिका के डेट्रॉइट शहर की सच्ची घटना है. यह नजारा मनी हाइस्ट जैसा भले ही लगे, लेकिन यहां चोरी नहीं बल्कि एक पिता की आखिरी इच्छा थी जिसे उनके बेटों ने अद्भुत अंदाज़ में पूरा किया.
हेलिकॉप्टर से बरसे नोट और गुलाब
डेट्रॉइट शहर के ईस्टसाइड इलाके में रहने वाले 58 वर्षीय डैरेल प्लांट थॉमस की पहचान एक बेहद उदार और सामाजिक व्यक्ति के रूप में थी. वे चाहते थे कि जब उनका अंतिम संस्कार हो, तो लोगों पर फूलों के साथ-साथ पैसे भी बरसाए जाएं ताकि खुशी और सम्मान के साथ उनकी विदाई हो. डैरेल की मृत्यु 15 जून 2025 को अल्जाइमर रोग के चलते हो गई. लेकिन 27 जून को उनके बेटों, डैरेल जूनियर और जॉन्टे, ने पिता की अंतिम इच्छा को शब्दों से नहीं, हेलिकॉप्टर से उड़ते नोटों और गुलाब की पंखुड़ियों से सच कर दिखाया.
5,000 डॉलर की आसमानी बरसात
घटना ग्रैटियट एवेन्यू और कॉनर स्ट्रीट के पास दिन के 1:27 बजे घटी. डैरेल के बेटों ने एक हेलिकॉप्टर की मदद से करीब 5,000 डॉलर (लगभग ₹4.27 लाख) और गुलाब की पंखुड़ियां शहर के ऊपर उड़ाकर गिराईं. यह नजारा उनके कार वॉश बिजनेस "शो रूम शाइन एक्सप्रेस" के पास दिखा, जहां लोग अचानक नोटों की बरसात से हैरान रह गए और फिर देखते ही देखते सड़कों पर कैश बटोरने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
कम्युनिटी के लिए प्यार की मिसाल
डैरेल की भतीजी क्रिस्टल पेरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह उनके समुदाय के प्रति प्यार और उदारता का अंतिम प्रतीक था. वे हमेशा बिना किसी शर्त के दूसरों की मदद करते थे." इस भावुक और अनोखी श्रद्धांजलि का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इस पहल को "अल्टीमेट गुडबाय" बता रहे हैं.
कोई कार्रवाई नहीं, पर जांच जरूर
हालांकि डेट्रॉइट पुलिस ने इस मामले में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, लेकिन फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस असामान्य हेलिकॉप्टर ड्रॉप की समीक्षा शुरू कर दी है. हेलिकॉप्टर से इस तरह खुले स्थान पर कैश गिराना नियमों की दृष्टि से असामान्य माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी मछलियां, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे तोते, जानिए इनकी खास बात