Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ने हाल ही में एक ऐसा दुर्लभ और चौंकाने वाला ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिसने चिकित्सा जगत में हलचल मचा दी है. यहां 14 वर्षीय एक किशोरी के पेट से 210 सेंटीमीटर लंबी बालों की गांठ (ट्राइकोबेज़ोअर) को सर्जरी के जरिए बाहर निकाला गया. डॉक्टरों के अनुसार, यह अब तक का दुनिया का सबसे लंबा ज्ञात ट्राइकोबेज़ोअर है, जो पेट से शुरू होकर छोटी आंत तक फैला हुआ था.
लड़की खा लेती थी ये सब चीजें
यह लड़की उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरारा गांव की रहने वाली है और ‘पिका’ नामक मानसिक विकार से ग्रसित थी. इस विकार में व्यक्ति मिट्टी, चॉक, कागज़, धागा या बाल जैसे गैर-खाद्य पदार्थों को खाने की आदत विकसित कर लेता है. लगातार बाल खाने के कारण उसके पेट में यह विशाल बालों की गांठ बन गई थी. जब यह गांठ आंतों तक फैल जाए, तो इस स्थिति को ‘रैपुंज़ेल सिंड्रोम’ कहा जाता है, जो अत्यंत दुर्लभ लेकिन गंभीर बीमारी है.
महीनों से थी असहनीय पीड़ा
लड़की पिछले एक महीने से लगातार पेट दर्द और उल्टी की समस्या से जूझ रही थी. परिजनों द्वारा जयपुर लाने पर एसएमएस अस्पताल में उसकी जांच की गई, जहां सीईसीटी (कंट्रास्ट एन्हांस्ड सीटी) स्कैन से पता चला कि उसके पेट में एक ठोस द्रव्यमान फैला हुआ है. सर्जरी का नेतृत्व कर रहे डॉ. जीवन कांकरिया और उनकी टीम ने करीब दो घंटे की जटिल प्रक्रिया में यह 210 सेमी लंबी गांठ बिना किसी अतिरिक्त चीरे के सफलतापूर्वक बाहर निकाली.
गिनीज रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी
इस ऐतिहासिक चिकित्सा उपलब्धि को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. डॉक्टरों का मानना है कि यदि समय रहते इस समस्या की पहचान न होती, तो यह स्थिति जानलेवा साबित हो सकती थी.
ये भी पढ़ें: नशे की लत में अंधी मां ने बेच डाली अपनी 6 साल की बेटी, आंखों और चमड़ी तक के लगा दिए दाम