इस दुनिया में मां को ममता की मूरत कहा जाता है लेकिन जब वही मूरत हैवानियत में बदल जाए, तो कहानी रूह कंपा देती है. दक्षिण अफ्रीका से आई यह घटना इंसानियत के नाम पर एक बदनुमा दाग बन गई है. यह कहानी है एक ऐसी मां की, जिसने कुछ पैसों और नशे की लत के लिए अपनी ही छह साल की बेटी को बेच दिया. वो भी आंखों और चमड़ी के इस्तेमाल के लिए. यह मामला केवल एक अपराध नहीं, बल्कि उस सामाजिक सड़न का प्रतीक है जहां गरीबी, लालच और नशे की गिरफ्त में मां-बाप अपने ही बच्चों को सौदे की वस्तु बना देते हैं.
बेटी को बेचा तांत्रिक को
फरवरी 2024 में छह साल की जोश्लिन स्मिथ के लापता होने की खबर से पूरे दक्षिण अफ्रीका में सनसनी फैल गई थी. लेकिन सच्चाई और भी डरावनी निकली. जांच में खुलासा हुआ कि खुद उसकी मां रक़ील केली स्मिथ ने उसका अपहरण किया और फिर उसे एक "संगोमा" (स्थानीय तांत्रिक) को बेच दिया. इसमें पूरे कांड में उसका बॉयफ्रेंड जक़ुएन अपोलिस और दोस्त स्टीवेनो वैन राइन साथ थे.
कोर्ट में चला दिल दहला देने वाला ट्रायल
साल्डान्हा बे में 6 हफ्तों तक चला ट्रायल जब अपने अंत पर पहुंचा, तो अदालत में जोश्लिन की मुस्कुराती वीडियो देखकर हर आंख नम हो गई. यहां तक कि कोर्ट की दुभाषिया भी खुद को संभाल नहीं पाई. जज नाथन इरास्मस ने तीनों दोषियों को मानव तस्करी के लिए उम्रकैद और अपहरण के लिए 10 साल की सजा सुनाई. उन्होंने रक़ील को इस पूरी योजना का “मास्टरमाइंड” करार दिया.
जब अपनों ने ही दी गवाही
जोश्लिन की दादी और स्कूल की शिक्षिका ने कोर्ट में खुलकर गवाही दी. एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि वो जोश्लिन को गोद लेना चाहता था. गवाहों ने यह भी बताया कि बच्ची को उसकी आंखों और चमड़ी के लिए तांत्रिक को सौंपा गया था.
नशे की लत और पैसों की भूख
गवाही के अनुसार, मां स्मिथ ड्रग्स की आदी थी और उसने अपने बच्चों को मात्र 20,000 रैंड (लगभग ₹98,000) में बेचने की इच्छा जताई थी. यह सौदा एक पैसे और नशे के भूखे दिल का सबसे काला चेहरा था.
ये भी पढ़ें: 50 साल से वीरान पड़ा है ये शहर, कभी था लग्ज़री टूरिज़्म का हब, इस डर से रातोंरात घर छोड़कर भाग गए थे लोग