MP के किसानों को बड़ी राहत, 54.23 लाख से अधिक बीमा खातों में पहुंचे 1383 करोड़, CM मोहन ने जताया आभार

    मध्यप्रदेश के 54.23 लाख से अधिक बीमा खातों में 1383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि ट्रांसफर की गई, जिसने लाखों किसानों के चेहरों पर राहत और उम्मीद की नई किरण जगा दी.

    1,383 crore deposited in Madhya pradesh farmers accounts Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
    Meta AI

    Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: देश के अन्नदाताओं को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत एक बड़ा कदम उठाया गया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3,900 करोड़ रुपये के क्लेम की पहली किस्त का राष्ट्रव्यापी डिजिटल हस्तांतरण किया, जिससे देशभर के 35 लाख किसानों को सीधा लाभ मिला. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के 54.23 लाख से अधिक बीमा खातों में 1383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि ट्रांसफर की गई, जिसने लाखों किसानों के चेहरों पर राहत और उम्मीद की नई किरण जगा दी.

    डिजिटल ट्रांसफर से मिली सुरक्षा की ढाल

    कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने यह राशि डिजिटल माध्यम से किसानों के खातों में ट्रांसफर की. यह पहल किसानों को समय पर मुआवज़ा और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है. मध्यप्रदेश के 14,28,067 किसानों के 54,23,287 बीमा खातों में यह राशि सीधे पहुंचाई गई.

    किसानों के लिए नई उम्मीद

    फसल बीमा राशि मिलने से किसानों को न केवल हाल की प्राकृतिक आपदाओं और नुकसान से राहत मिलेगी, बल्कि आगामी सीज़न के लिए उनकी तैयारी भी मज़बूत होगी. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह के समय पर भुगतान से खेती में निवेश बढ़ता है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है.   

    तीन वर्षों की अलग-अलग फसलों का मुआवज़ा

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि किसानों को दी गई यह बीमा राशि पिछले तीन वर्षों के अलग-अलग फसल सीज़न का मुआवज़ा है. इसमें वित्त वर्ष 2023-24 की रबी फसल बीमा राशि व वर्ष 2024 की खरीफ फसल बीमा राशि और वित्त वर्ष 2024-25 की रबी फसल बीमा राशि शामिल हैं. यह सभी भुगतान किसानों के बीमा खातों में एकमुश्त ट्रांसफर किए गए हैं. सीएम डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा, “मध्यप्रदेश सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किसानों को उनका हक़ समय पर मिल रहा है. यह आर्थिक सहायता सिर्फ एक भुगतान नहीं, बल्कि किसानों के जीवन में स्थिरता और भरोसा देने वाला कदम है.”

    सीएम मोहन ने जताया आभार

    मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जारी संदेश में कहा कि फसल बीमा की राशि का ऐसे समय में आना एक तरह से किसानों के लिए आर्थिक रूप से बेहद मददगार है. उन्होंने कहा कि अभी जब बारिश का समय चल रहा है और खरीफ फसल आने में करीब 2 महीने से ज्यादा का समय बाकी है, ऐसे त्योहार के सीजन में फसल बीमा की राशि का आना किसानों के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में हर कदम पर सदैव साथ है. फसलों को किसी भी कारण से हुए नुकसान की बीमा राशि दिलाई जाएगी.

    ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की बिजली का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन? स्मार्ट मीटर पर मचा बवाल, जानें पूरा मामला