तेल अवीवः जिस एयर डिफेंस सिस्टम को इजराइल अपनी सबसे मजबूत सुरक्षा परत मानता है, उसी आयरन डोम के आसपास अब एक 13 साल का बच्चा जासूसी के आरोप में सुर्खियों में है. यह कोई फिल्मी साजिश नहीं, बल्कि असलियत है—और इसमें शामिल है ईरान की एक बेहद चौंकाने वाली चाल.
टास्क बदले और इरादे भी
तेल अवीव में रहने वाला यह नाबालिग बच्चा पहले एक साधारण-से टास्क के लिए टेलीग्राम पर संपर्क में लाया गया. ग्राफिटी बनाने और बस स्टॉप पर स्प्रे पेंट करने जैसे कामों के बदले उसे पैसे का लालच दिया गया. लेकिन ये सिर्फ शुरुआत थी. कुछ समय बाद ही टास्क बदले और इरादे भी.
बच्चे से ईरानी एजेंट ने मांग की कि वह इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार के घर की तस्वीरें भेजे. इस काम के बदले उसे क्रिप्टोकरंसी में भुगतान किया गया. इसके बाद अगला आदेश और भी खतरनाक था—आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तस्वीरें भेजने का. लेकिन इसी मोड़ पर बच्चे को कुछ शक हुआ, और उसने टेलीग्राम पर उस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया.
पुलिस वॉरंट लेकर घर पहुंची
इजराइली सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में पाया कि बच्चा अनजाने में ईरानी खुफिया जाल का शिकार बन गया था. उसके वकील ने बताया कि जैसे ही बच्चे को संदेह हुआ, उसने संवाद खत्म कर दिया. हालांकि, पुलिस ने बच्चे को फिलहाल घर में नजरबंद रखा है और उसके माता-पिता को तब इस पूरे मामले की जानकारी मिली, जब पुलिस वॉरंट लेकर घर पहुंची.
यह कोई पहली घटना नहीं है. हाल के महीनों में कम उम्र के बच्चों को फंसाकर ईरानी एजेंसियां संवेदनशील ठिकानों की जासूसी करवाने की कोशिश कर चुकी हैं. 16 साल का एक किशोर कुछ समय पहले पकड़ा गया जो सुरक्षा ज़ोन में तस्वीरें ले रहा था. वहीं, एक 18 वर्षीय युवक पर पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की अस्पताल में निगरानी रखने का आरोप था.
ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा शो के जज सिद्धू की फैमिली में कौन-कौन है? जानें करियर और फीस से जुड़ी रोचक बातें