कपिल शर्मा शो के जज सिद्धू की फैमिली में कौन-कौन है? जानें करियर और फीस से जुड़ी रोचक बातें

    The Kapil Sharma Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है और इस बार दर्शकों के लिए खास सरप्राइज है – नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार वापसी. करीब पांच साल बाद सिद्धू फिर से शो की जज की कुर्सी संभालने जा रहे हैं.

    Navjot Singh Sidhu Family Tree
    Image Source: Instagram

    The Kapil Sharma Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है और इस बार दर्शकों के लिए खास सरप्राइज है – नवजोत सिंह सिद्धू की धमाकेदार वापसी. करीब पांच साल बाद सिद्धू फिर से शो की जज की कुर्सी संभालने जा रहे हैं. अब शो में अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू, दोनों की हाजिरी लगेगी, जिससे मस्ती और भी दोगुनी होने वाली है.

    लेकिन क्या आप जानते हैं, सिद्धू की प्रोफेशनल लाइफ जितनी दिलचस्प रही है, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही शानदार है? आइए जानते हैं उनकी फैमिली और उनके बच्चों के बारे में कुछ कम जाने वाली बातें.

    नवजोत सिंह सिद्धू की फैमिली: कौन हैं उनके सबसे करीब?

    नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी काफी चर्चित हैं. वो राजनीति में सक्रिय रही हैं और एक समय दोनों पति-पत्नी कांग्रेस पार्टी का हिस्सा भी थे. सिद्धू का परिवार छोटा मगर बेहद प्यारा है. उनके दो बच्चे हैं. बेटा करण सिद्धू और बेटी राबिया सिद्धू. सिद्धू अपनी बेटी राबिया के बेहद करीब हैं और कहा जाता है कि वो कभी भी उसकी कोई बात नहीं टालते.

    सिद्धू के बेटे और बेटी क्या करते हैं?

    करण सिद्धू ने अपने करियर के लिए वकालत का रास्ता चुना है. उन्होंने पंजाब से स्कूलिंग करने के बाद दिल्ली की एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की और फिर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से अपनी लीगल एजुकेशन पूरी की. वहीं, उनकी बेटी राबिया सिद्धू फैशन की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. राबिया एक फैशन डिजाइनर हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हैं. उनकी ग्लैमरस फोटोज अक्सर इंटरनेट पर छाई रहती हैं.

    शो में सिद्धू की फीस कितनी है?

    साल 2018 से 2020 के बीच जब नवजोत सिंह सिद्धू 'कपिल शर्मा शो' में नजर आते थे, तब उन्हें एक एपिसोड के लिए करीब 20 लाख रुपये मिलते थे और उन्होंने कुल 125 एपिसोड में करीब 25 करोड़ रुपये कमाए थे. इस बार खबरें हैं कि सिद्धू अपनी फीस लगभग डबल कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वो 30 से 40 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर सकते हैं.

    इस बार शो में होगा दोगुना धमाल

    सिद्धू की वापसी के साथ शो में फिर से वही पुराने हंसी-ठहाकों की लहर लौटने वाली है. दर्शक एक बार फिर से उनके शेरो-शायरी और ज़बरदस्त ठहाकों का मजा लेने को तैयार हैं.

    यह भी पढ़ें: Housefull 5: सुपरहिट के बावजूद फिल्म में ये दो बड़े सितारे नहीं बन सके हिस्सा, जानें क्यों