NEET मामले को लेकर जांच तेज, EOU ने 9 अभ्यर्थियों को भेजा नोटिस, अभिभावकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया

    NEET Paper Leak: नीट परीक्षा लीक मामले पर विवाद अभी भी थमा नहीं है. अब इस मामले में अधिकारियों ने जांट प्रक्रिया को और भी तेज कर दिया है. इसी क्रम में इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट यानी ( EOU) की ओर से बड़ा एक्शन लेते हुए अभियर्थियों को नोटिस जारी किया गया है.

    NEET मामले को लेकर जांच तेज, EOU ने 9 अभ्यर्थियों को भेजा नोटिस, अभिभावकों को भी पूछताछ के लिए बुलाया
    NEET मामले को लेकर जांच तेज- फोटोः सोशल मीडिया

    NEET Paper Leak/ नई दिल्लीः नीट परीक्षा लीक मामले पर विवाद अभी भी थमा नहीं है. अब इस मामले में अधिकारियों ने जांट प्रक्रिया को और भी तेज कर दिया है. इसी क्रम में इकनॉमिक ऑफेंस यूनिट यानी ( EOU) की ओर से बड़ा एक्शन लेते हुए अभियर्थियों को नोटिस जारी किया गया है.

    अभ्यर्थी को भेजा गया नोटिस

    EOU द्वारा जारी नोटिस के अनुसार अभीयर्थी और अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए कार्यलाय बुलाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिन परीक्षार्थियों को नोटिस भेजा गया है, उन्होंने 5 मई को हुई नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था. ये सभी बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.

    4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

    इस मामले में पुलिस छानबीन में सॉल्वर गैंग के पास से 13 अभीयर्थियों के रोल कोड मिले थे. इनमें से पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर लिया था. अन्य 9 की अगर बात की जाए तो  उनके संबंध में जानकारी जानने के लिए EOU ने NTA को पत्र लिखा था. साथ ही रेफरेंस नीट क्वेश्चन पेपर की भी मांग की थी.  वहीं अब आपको बता दें कि इस संबंध में अधिकारियों द्वारा अभिभावकों और परीक्षार्थियों से इस मामले में पूछताछ करेंगे. साथ ही सॉल्वर गैंग से संबंधित उनके जुड़ाव को लेकर सवाल करने वाले हैं. उम्मीद है कि इस पूछताछ में यह भी पूछा जा सकता है कि  क्या नौ परीक्षार्थियों को भी साल्वर गिरोह ने परीक्षा से पहले क्वेश्चन पेपर रटवाए थे या नहीं.

    छात्रों का जारी है विरोध

    अब तक इस मामले में कई विरोध सामने आ चुके हैं. छात्र लगातार प्रशासन से इस मामले में उचित एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से भी लगातार छात्रों को आश्वास्त किया जा रहा है कि मामले की उचित जांच के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जाना है. वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी जा पहुंचा है

    यह भी पढ़े: अमित शाह की हाई लेवल बैठक आज, अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

    भारत