नई दिल्ली: भारत और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत में सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब बरकरार रखा है. उनकी कुल संपत्ति 8.6 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.
दूसरे स्थान पर गौतम अडाणी हैं, जिनकी संपत्ति में 13% (लगभग 1 लाख करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई है, जिससे वे भारत के सबसे बड़े वेल्थ गेनर बन गए हैं.
इस सूची में HCL की रोशनी नाडार ने भी इतिहास रच दिया है. पहली बार वह भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हुई हैं. हाल ही में उनके पिता और HCL के संस्थापक शिव नाडार ने उन्हें कंपनी की 47% हिस्सेदारी ट्रांसफर की थी, जिससे उनकी नेटवर्थ में बड़ा उछाल आया.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति कौन?
इस बार भी टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा चुने जाने के बाद मस्क की संपत्ति में 82% (189 बिलियन डॉलर) की वृद्धि देखी गई. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
हुरुन लिस्ट 2025 की कुछ प्रमुख बातें:
कुल अरबपति: दुनिया में अब 3,456 अरबपति हैं, जो पिछले साल की तुलना में 177 अधिक हैं. यह 5% की वृद्धि को दर्शाता है.
भारत में अरबपति: भारत में अब कुल 284 अरबपति हो गए हैं, जो पिछले साल 271 थे. इनकी कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है.
दुनिया की बिलेनियर कैपिटल: 129 अरबपतियों के साथ न्यूयॉर्क ने फिर से टॉप स्थान हासिल किया है. लंदन 97 अरबपतियों के साथ दूसरे स्थान पर है.
एशिया में सबसे ज्यादा अरबपति: मुंबई में 90 अरबपति हैं, लेकिन शंघाई ने 92 अरबपतियों के साथ इसे पछाड़ दिया है और एशिया की 'बिलेनियर कैपिटल' बन गया है.
सबसे युवा सेल्फ-मेड अरबपति: 29 वर्षीय रेयान ब्रेस्लो (Bolt के संस्थापक) 1.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे युवा सेल्फ-मेड अरबपति बन गए हैं.
हुरुन लिस्ट की शुरुआत कैसे हुई?
हुरुन एक रिसर्च ऑर्गनाइजेशन है, जो दुनियाभर के धनकुबेरों, एंटरप्रेन्योरशिप और आर्थिक ट्रेंड्स पर अध्ययन करता है. इसकी स्थापना 1999 में ब्रिटिश अकाउंटेंट रूपर्ट हूगेवेरफ (Rupert Hoogewerf) ने की थी. उन्हें उनके चीनी नाम "胡润" (हू रुन) से भी जाना जाता है. यह सूची अब विश्व स्तर पर सबसे प्रतिष्ठित अमीरों की रैंकिंग में से एक मानी जाती है.
ये भी पढ़ें- तुर्की के खलीफा एर्दोगन को भी लगता है डर, जानिए कौन देता है बलूचों को समर्थन; पाकिस्तान में भी खौफ