इसका नाम 3डी बिल्डिंग्स (3D Buildings) है.
कही बाहर जाना हो लेकिन हमें रास्ता नहीं मालूम तो हम फटाक से गूगल मैप का इस्तेमाल कर लेते हैं. हालांकि इस ऐप को चलाने से रास्ता याद करने की हमारी समस्या भी खत्म हो गई है. आपके इस एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने ऐप में इजाफा किया है. आसान भाषा में कहे तो आपका ऐप अब अपडेट हो गया है. क्या अपडेट हुआ उसी बारे में हम आपको जानकारी देने आए हैं. चलिए फिर जानते हैं.
3D Buildings फचर लॉन्च
अब आपको ऐप पर नैविगेट होने वाली इमारते एक दम 3डी व्यू में दिखाई देंगी. यानी कही जाने के लिए आप रास्ते की खोज यदि इस ऐप पर करेंगे तो आपको 3D व्यू के जरिए ठीक वैसी सही सुविधा देखेगी. जिससे आपको रास्तों को नेविगेट करने में काफी आसानी होने वाली है. क्या कंपनी ने दी इस फीचर की जानकारी? अगर आपके मन में भी यह सवाल आया है तो बता दें कि नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. फिर आप विश्वास कैसे करेंगे?
यहां से प्राप्त हुई फीचर की जानकारी
हमें इस फीचर की जानकारी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है. इस जानकारी को मश्हूर टिप्सटर ने साझा किया है. टिप्सटर को सभी AssembleDebug के नाम से जानते हैं. इन्होंने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में मैप में पेश किए गए फीचर का जिक्र किया गया है.
Google maps has added the option for "Show 3D buildings" during navigation. It has been in testing for some time. Google Maps beta version 125 makes it available for everyone. It has been already possible to view 3D buildings in normal map view through layer option. #Google pic.twitter.com/hEFsOOKKcT
— AssembleDebug (@AssembleDebug) April 16, 2024
आपको बता दें कि उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, गूगल मैप्स में "Show 3D buildings" (3डी इमारतों को दिखाएं) का ऑप्शन जोड़ा गया है. इस फीचर का पिछले कुछ वक्त से टेस्ट किया जा रहा है. गूगल मैप्स के बीटा वर्ज़न 125 में इस फीचर को उपलब्ध कराया गया है. लेयर ऑप्शन के माध्यम से सामान्य मानचित्र दृश्य में 3डी इमारतों को देखना ऑलरेडी संभव हो गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसकी एक तस्वीरें भी साझा की हैं.अब जानते है कि आखिर इसका इस्तेमाल कैसे करना है.
ऐसे करें फीचर को ऑन
यह भी पढ़े: The Boring Phone’, वापस आ रहा है नोकिया के पुराने फोन जैसा डिवाइस