अब Google मैप में दिखाएगा 3D व्यू, जोड़ा शानदार फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    Google 3 Building feature in map: आपकी सुविधा को और भी अधिक बढाने के लिए गूगल आपके लिए एक शानदार फीचर लेकर के आया है. आप इसे 3डी फीचर के नाम से जान सकते हैं. इससे कमाल का व्यू मैप पर मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि कैसे इस्तेमाल करना है.

    Google 3 Building feature launched in map how to use details in hindi
    Google 3 Building feature - Photo: Social Media

    इसका नाम 3डी बिल्डिंग्स (3D Buildings) है. 

    कही बाहर जाना हो लेकिन हमें रास्ता नहीं मालूम तो हम फटाक से गूगल मैप का इस्तेमाल कर लेते हैं. हालांकि इस ऐप को चलाने से रास्ता याद करने की हमारी समस्या भी खत्म हो गई है. आपके इस एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने ऐप में इजाफा किया है. आसान भाषा में कहे तो आपका ऐप अब अपडेट हो गया है. क्या अपडेट हुआ उसी बारे में हम आपको जानकारी देने आए हैं. चलिए फिर जानते हैं.

    3D Buildings फचर लॉन्च

    अब आपको ऐप पर नैविगेट होने वाली इमारते एक दम 3डी व्यू में दिखाई देंगी. यानी कही जाने के लिए आप रास्ते की खोज यदि इस ऐप पर करेंगे तो आपको 3D व्यू के जरिए ठीक वैसी सही सुविधा देखेगी. जिससे आपको रास्तों को नेविगेट करने में काफी आसानी होने वाली है. क्या कंपनी ने दी इस फीचर की जानकारी? अगर आपके मन में भी यह सवाल आया है तो बता दें कि नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है. फिर आप विश्वास कैसे करेंगे?

    यहां से प्राप्त हुई फीचर की जानकारी

    हमें इस फीचर की जानकारी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है. इस जानकारी को मश्हूर टिप्सटर ने साझा किया है. टिप्सटर को सभी AssembleDebug के नाम से जानते हैं. इन्होंने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में मैप में पेश किए गए फीचर का जिक्र किया गया है.

    आपको बता दें कि उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, गूगल मैप्स में "Show 3D buildings" (3डी इमारतों को दिखाएं) का ऑप्शन जोड़ा गया है. इस फीचर का पिछले कुछ वक्त से टेस्ट किया जा रहा है. गूगल मैप्स के बीटा वर्ज़न 125 में इस फीचर को उपलब्ध कराया गया है. लेयर ऑप्शन के माध्यम से सामान्य मानचित्र दृश्य में 3डी इमारतों को देखना ऑलरेडी संभव हो गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसकी एक तस्वीरें भी साझा की हैं.अब जानते है कि आखिर इसका इस्तेमाल कैसे करना है.

     

    ऐसे करें फीचर को ऑन

    1. सबसे पहले अपने ऐप को फोन में ऑन कर लीजिए
    2. ऊपर के दाइ ओर कोने में आपको अपनी फोटो दिखाई दे रही होगी. इस प्रोफाइल को क्लिक करना होगा.
    3. यहां आपको सेटिंग्स मिलेंगी जिससे फीचर ऑन करने का रास्ता आपको मिलने वाला है,
    4. सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद थोड़ा स्क्रॉल कीजिए यहां आपको नेविगेशन सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें.
    5. थोड़ा ही नीचे जाने पर आपको नेविगेशन सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करें. जिसके सामने टॉगल का ऑप्शन होगा.
    6. यहां आपको इस टॉगल को ऑन करनE है. इसे ऑन करने के बाद आप इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे, और ऑफ करने पर 3डी बिल्डिंग्स नहीं दिखेंगी.
    7. हालांकि, यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग मोड हैं, और कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए ही रिलीज़ किया गया है, लेकिन आने वाले वक्त में गूगल अपने नेविगेशन सर्विस में इस खास फीचर्स को आम यूज़र्स के लिए भी जारी कर देगा.

    यह भी पढ़े: The Boring Phone’, वापस आ रहा है नोकिया के पुराने फोन जैसा डिवाइस

    भारत