Lok Sabha Election Results 2024 Live Update: पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट, NDA की जीत पर दी कार्यकर्ताओं को दी बधाई

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में देशभर के 543 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान प्रक्रिया 1 जून को पूरी हो चुकी है. 4 जून यानी मंगलवार को इसके नतीजे सामने आ रहे हैं. ज्यादातार सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.

    Lok Sabha Election Results
    Lok Sabha Election Results

    Lok Sabha Election Results Live 07:30 PM 

    पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "लोगों ने लगातार तीसरी बार एनडीए पर अपना भरोसा जताया है! यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.मैं जनता जनार्दन को इस स्नेह के लिए नमन करता हूं और उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पिछले दशक में किए गए अच्छे कामों को जारी रखेंगे. मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए भी सलाम करता हूं। उनके असाधारण प्रयासों को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता."

    Lok Sabha Election Results Live 07:20 PM 

    इलाहाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की हार हुई है. कांग्रेस के उज्जव रमन सिंह ने भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को दी मात. उज्जवल ने नीरज को करीब 45,000 वोटों से हराया है. कांग्रेस ने इस सीट पर 40 साल बाद जीत दर्ज किया है. 

    Lok Sabha Election Results Live 06:53 PM 

    अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है. संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा. एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है."

     


    Lok Sabha Election Results Live 06:50 PM 

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी उम्मीदवार बिप्लब कुमार देब ने त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट से 6 लाख मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की.

    Lok Sabha Election Results Live 06:35 PM 

    मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल की जीत. अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल ने मेरठ लोकसभा सीट से अपने चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ करीब 9,000 वोटों से जीत दर्ज की है.

     


    Lok Sabha Election Results Live 06:26 PM 

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस बार लड़ाई बीजेपी के खिलाफ ही नहीं बल्कि देश की संस्थाओं के खिलाफ भी थी. इस बार की लड़ाई संविधान बचाने की थी.

    Lok Sabha Election Results Live 06:18 PM 

    लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना अपने अंतिम फेज में है. देश की सत्ताधारी एलायंस एनडीए करीब 292 सीटों से आगे चल रही है. जबकि विपक्षी महागठबंधन इंडिया की तरफ कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजय राज से करीब 1,50,000 वोटों से जीत दर्ज किया है. उनके अलावा अमेठी सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हार का सामना करना पड़ा है. उनको कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा से हार मिली है.

    Lok Sabha Election Results Live 06:11 PM 


    एटा से सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य ने 27000 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी को हराया है. यूपी में बीजेपी और सपा के बीच कड़ी फाइट देखने को मिल रही है. 

    Lok Sabha Election Results Live 05:40 PM 

    बिहार के पाटलीपुत्र से आरजेडी उम्मीदवार एवं लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने जीत दर्ज कर ली है. 

    Lok Sabha Election Results Live 05:16 PM 

    वाराणसी से पीएम मोदी की 1.52 लाख वोटों से हुई जीत

    Lok Sabha Election Results Live 05:16 PM 

    केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 75 हजार वोटों से हुई जीत

    Lok Sabha Election Results Live 05:09 PM 

    चंडीगढ़ से कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की हुई जीत 

    Lok Sabha Election Results Live 04:45 PM 

    नई दिल्ली से BJP प्रत्याशी बांसुरी स्वराज की जीत, AAP प्रत्याशी सोमनाथ भारती की हारे

     

    Lok Sabha Election Results Live 04:35 PM 

    आरा से आरके सिंह की हुई हार

    Lok Sabha Election Results Live 04:34 PM 

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की हुई हार 

    Lok Sabha Election Results Live 04:28 PM 

    आसनसोल से TMC नेता शत्रुघ्न सिन्हा की हुई जीत

    Lok Sabha Election Results Live 04:27 PM 

    इंदौर में बीजेपी की रिकॉर्ड मतों से जीत, शंकर लालवानी 10 लाख वोटों से जीते

    Lok Sabha Election Results Live 04:17 PM 

    फैजाबाद से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जीते

    Lok Sabha Election Results Live 04:15 PM 

    हाजीपुर से चिराग पासवान की हुई बड़ी जीत

     

    Lok Sabha Election Results Live 04:03 PM 

    मैनपुरी से समाजवादी प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत हुई. 

     

    Lok Sabha Election Results Live 03:56 PM 

    अमेठी से बीजेपी सांसद और लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की इस चुनाव हार हुई है.

    इसी के साथ कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा को जीत हासिल हुई है. 

    Lok Sabha Election Results Live 3.21 PM

    25 संसदीय सीट वाले राज्य राजस्थान की कोटा लोकसभा  क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जीत दर्ज की है. अब तक जारी नतीजों को देखे तो एनडीए 295 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं विपक्षी महागठबंधन इंडिया अभी 231 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.  वहीं अन्य के प्रत्याशी 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 


    Lok Sabha Election Results Live 2.11 PM

    जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए रुझान सामने आ रहे हैं. बारामूला लोकसभा सीट पर उमर अब्दुल्ला हार चुके हैं. यहां निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल राशिद शेख बढ़त बनाए हुए हैं. अब्दुल राशिद तिहाड़ जेल से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे अब्दुल राशिद की पार्टी का नाम अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) है. वह दो बार विधायक  रह चुके हैं. अब्दुल राशिद टेरर फंडिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं और वहीं से चुनावी मैदान में उतरे हैं. 

    Lok Sabha Election Results Live 2.00 PM


    राहुल गाँधी इस बार दो लोकसभा सीटों पर मैदान में है. राहुल गांधी यूपी के रायबरेली और केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल यूपी की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे. यूपी के अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी से हार का तो वहीं वायनाड में जीत मिली थी.


    Lok Sabha Election Results Live 1.43 PM

    हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को करीब 74 हजार वोटों से हराया है. कंगना रनौत शुरुआत से ही रूझानों में आगे चल रही थी. अब यहां से चुनावी नतीजे सामने आ गए हैं. देश की सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी यहां के सभी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. यहां के हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहले ही जीत दर्ज कर लिया है. 

     


    Lok Sabha Election Results Live 1.30 PM

    मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के राव यदुवेंद्र सिंह के बीच मुकाबला था. राज्यसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए यह चुनाव बेहद अहम है. 2019 में उनको इसी सीट से केपी यादव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बार वह जीत हासिल चुके हैं.

    Lok Sabha Election Results Live 1.08 PM

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बड़ी बात सामने आई है. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली से करीब 1,70,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस नेता केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं और वो इस सीट से भी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. पिछली बार राहुल गांधी को यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार इस सीट से स्मृति ईरानी के सामने कांग्रेस ने अपने भरोसेमंद उम्मदीवार केएल शर्मा को मैदान में उतारा है. ईरानी अभी तक के रूझानों के अनुसार बड़े मार्जिन से पिछड़ते हुए नजर आ रही हैं.

    Lok Sabha Election Results Live 1.00 PM

    हिमाचल प्रदेश से हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जीत दर्ज की है. हिमाचल में लोकसभा की 4 सीटें हैं. यहां की सभी सीटों से बीजेपी शुरुआती रूझानों से बढ़त बनाई हुई थी. मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत भी लगातार बढ़त बनाए हुई हैं. 


    Lok Sabha Election Results Live 12.47 PM

    कर्नाटक में बीजेप और जेडीएस की ओर से सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्जव रेवन्ना अपनी सीट नहीं बचा पाए. दक्षिण भारतीय राज्य के हासन लोकसभा सीट से प्रज्जव रेवन्ना की हार हुई. उनके खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी श्रेयस पटेल ने अच्छे मार्जिन से जीत दर्ज की थी. बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले प्रज्जव रेवन्ना सैक्स स्कैंडल की वजह से चर्चा में आए थे. 


    Lok Sabha Election Results Live 12.34 PM

    राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने जीत दर्ज कर ली है. 25 संसदीय सीट वाले राजस्थान में बीजेपी मतगणना के शुरुआती रूझानों बढ़त बनाए हुए नजर रही थी. अब यहां के बीकानेर सीट से अर्जुन राम मेघवाल ने शानदार जीत दर्ज की है. इन्होंने कांग्रेस के गोविंद मेघवाल को हराया है.


    Lok Sabha Election Results Live 12.10 PM

    लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों से बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए लगातार बढ़त बनाए हुए है. देश की सत्ताधारी पार्टी करीब करीब बहुमत के आंकड़ें यानी 272 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है. अगर उनके एलायंस की बात करें तो ये आंकड़ा करीब 300 से आस पास जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधी नगर लोकसभा सीट से करीब 5,30,000 वोटों से जीत दर्ज कर लिए हैं. भाजपा को यूपी में सपा से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. अमेठी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीछे चल रही हैं. उनसे सामने कांग्रेस के केएल शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.


    Lok Sabha Election Results Live 11.55 AM

    गुजरात के गांधीपुर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करीब 5,30,000 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. यूपी में एनडीए और इंडिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 

    Lok Sabha Election Results Live 11.30 AM

    राजस्थान के जयपुर से बीजेपी प्रत्याशी मनु शर्मा करीब 2.5 लाख वोटों से जीत दर्ज कर ली है. वहीं यूपी में सत्ताधारी एलायंस एनडीए और विपक्षी महागठबंधन इंडिया ब्लॉक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां पर विपक्षी महागठबंधन इंडिया 41 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनडीए 38 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. बिहार में एनडीए 34 सीटों पर आगे है.


    Lok Sabha Election Results Live 11.08 AM

     

    गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी प्रत्याशी डॉ महश शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हिमाचल के मंडी लोकसभी सीट से बीजेपी प्रत्याशी 36000 वोटों से आगे चल रही हैं. उनके सामने कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा था. हरियाणा के रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा 81000 वोटों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की ताजा जानकारी के अनुसार एनडीए 290 और विपक्षी महागठबंधन INDIA 228 और अन्य के खाते में 25 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. 
     
    Lok Sabha Election Results Live 10.45 AM


    गुजरात के गांधी नगर से गृहमंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी अमित शाह 2,00,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. वाराणसी से पीएम मोदी 31,000 सीटों से आगे चल रही है. हाजीपुर से एलजेपी चीफ चिराग पासवान आगे चल रहे हैं. बिहार की 24 लोकसभा सीटों पर एनडीए बढ़त बनाए हुए है. 

    Lok Sabha Election Results Live 10.38 AM

    बता दें दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीटें हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक यहां की 6 सीटों पर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजपी आगे चल रही है. वहीं एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लीड बनाए हुए है. राष्ट्रीय राजधानी के चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जेपी अग्रवाल लीड बनाए हुए हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेवाल पीछे चल रहे हैं.

    Lok Sabha Election Results Live 10.24 AM

    अभिनेत्री से नेता बनी बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से आगे चल रही हैं. इन्होने शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुआ है. अब तक हेमा मालिनी 28,000 वोटों का लीड ले चुकी हैं. इनको अब तक करीब 48,000 से अधिक वोट मिल चुके हैं. दूसरी तरफ पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट अजय राय के खिलाफ 17000 से अधिक वोट से आगे चल रहे हैं.

    Lok Sabha Election Results Live 10.16 AM

    यूपी के रायबरेली से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी 15000 वोटों से पीछे चल रही हैं. उनके सामने कांग्रेस नेता केएल शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. केरल से तिरुवनंतपुरम से सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस नेता शशि थरूर के सामने बीजेपी प्रत्याशी एवं केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर कड़ी फाइट दे रहे हैं.

    Lok Sabha Election Results Live 10.04 AM

    लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में करीब 526 संसदीय सीटों से रुझान सामने आ चुके हैं. इसमे बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 294 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 2113 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चौंकाने वाली बात ये है कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 436 सीटो से पीछे चल रहे हैं. उनके सामने इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को मैदान में उतारा है.

    Lok Sabha Election Results Live 9.55 AM

    यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव 11 यादव हजाव वोटों से बढ़त बनाए हुई हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौरान विदिशा लोकसभा सीट से करीब 65,000 वोट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 65000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यूपी के रुझानों में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं. कांग्रेस यहां पर 8 सीटों पर आगे चल रहा है. स्मृति ईरानी 5000 वोटों से पीछे हो गई हैं और केएल शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 

    Lok Sabha Election Results Live 9.44 AM

    बीजेपी शासित राजस्थान से मुख्य विपक्षी पार्टी करीब 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चंडीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी आगे चल रहे हैं. हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पीछे हैं उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत लगातार बढ़त बनाए हुई हैं. रायबरेली और वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 

    Lok Sabha Election Results Live 9.25 AM

    यूपी के मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर उनको समाजवादी उम्मीदवार सुनीता वर्मा आगे चल रही हैं. इसके अलावा गाजीपुर से अफजाल अंसारी, सहारनपुर से इमरान मसूद आगे चल रहे हैं. हाई वोल्टेज सीट अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा बढ़त बनाए हुए हैं. उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी पीछे हैं.

    Lok Sabha Election Results Live 9.08 AM

    शुरुआती रूझानों में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए बहुमत के आंकड़ों के नजदीक जाता हुआ दिखाई दे रहा है. नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस देशभर के करीब 272 संसदीय सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. पीएम मोदी वाराणसी से, राजनाथ सिंह लखनऊ से, स्मृति ईरानी अमेठी से, नीतिन गडकरी नागपुर से, अमित शाह गांधी नगर से और मंडी से कंगना रनौत आगे चल रही हैं.

    Lok Sabha Election Results Live 9.00 AM

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सात चरणों में मतदान प्रकिया पूरी हुई. आज मतगणना का दिन है. वोट काउंटिंग की शुरुआत हो चुकी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच वोट के गिनती की शुरुआत हो चुकी है. शुरुआती रूझानों के बीच बीजेपी कई सीटों से आगे चल रही है. 

    Lok Sabha Election Results Live 8.00 AM

    लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के बाद पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार इस चुनाव में पिछले चुनाव से अपने बेहतर उम्मीद का दावा कर रहे हैं. वोटिंग समाप्त होने के बाद तमाम चैनलों के सामने आए एग्जिट पोल में देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को 300 से अधिक आंकड़ों पर विजय होते हुए दिख रही थी. वहीं उनके एलायंस यानी एनडीए का आंकड़ा 350 से ऊपर जाता दिख रहा था. लोकसभा रिजल्ट आने से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 7 चरणों में हुई मतदान प्रक्रिया पूरी सुचारू रूप से चली. वहीं दुनिया की सबसे बड़ी होने वाली मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह से मजबूत और सुरक्षित है.

    भारत