11 राज्यों की 93 सीटों पर आज होगी वोटिंग, PM Modi अहमदाबाद में करेंगे मतदान

    Lok Sabha Election 2024: आज तीसरे चरण के मतदान का दिन है, 11 राज्यों की कुल 93 सीटों पर आज मतदान होने वाला है, वहीं कुछ ही समय में वोटिंग शुरु होंगी. जहां पीएम मोदी भी अहमदाबाद में अपने मत का प्रयोग करने वाले हैं.

    11 राज्यों की 93 सीटों पर आज होगी वोटिंंग, PM Modi अहमदाबाद में करेंगे मतदाव
    Lok Sabha Election 2024- Photo: Social Media

    Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting 

    नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण ( Lok Sabha Election 2024 Third Phase Voting ) के लिए विभिन्न राज्यों में मतदान की तैयारी चल रही है, जो आज सुबह 7 बजे शुरू होने वाला है.  इस चरण में आज 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

    इन राज्यों में चुनाव होंगे आज

    इस चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होंगे वे हैं असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2), गोवा (2), गुजरात (25) ), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (11), मध्य प्रदेश (8), उत्तर प्रदेश (10) और पश्चिम बंगाल (4)। बीजेपी ने सूरत सीट निर्विरोध जीत ली है. चुनाव अधिकारियों ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारी शुरू कर दी है.

    PM Modi भी डालेंगे वोट

    यह चरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी भी गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डालेंगे. गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां पीएम मोदी आज अपना वोट डालेंगे. अहमदाबाद के जेसीपी नीरज कुमार बडगुजर ने एएनआई को बताया, "सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और बल तैनात हैं." वहीं इस चरण में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं.

    इतने करोड़ मतदाता अपने मत का करेंगे प्रयोग

    इस चरण में कुल 17.24 करोड़ मतदाता 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. चुनाव पैनल ने कहा कि 23 देशों के 75 प्रतिनिधि मतदान प्रक्रिया देखेंगे. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतदान नहीं होगा क्योंकि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 25 मई को होने वाले छठे चरण का मतदान स्थगित कर दिया है.

    4 जून को सामने होंगे परिणाम

    आज के चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रमुख नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, समाजवादी पार्टी नेता डिंपल यादव और एनसीपी (सपा) शामिल हैं. नेता सुप्रिया सुले सहित अन्य.2019 के आम चुनाव में, भाजपा ने आज मतदान वाली 93 सीटों में से 72 सीटें जीतीं. इस चरण के अंत तक कुल निर्वाचन क्षेत्रों में से आधे से अधिक के लिए मतदान पूरा हो जाएगा. लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में हो रहे हैं. मतगणना 4 जून को होनी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि विपक्षी भारतीय गुट का लक्ष्य रथ को रोककर सत्ता हासिल करना है.

    यह भी पढ़े:  NC की कारगिल यूनिट का पार्टी से सामूहिक इस्तीफा, कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने का आरोप

    भारत