NC की कारगिल यूनिट का पार्टी से सामूहिक इस्तीफा, कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने का आरोप

    नेशनल कॉन्फ्रेंस की कारगिल यूनिट ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने का आरोप लगाया.

    NC Kargil Unit Resigns/ Social Media
    NC Kargil Unit Resigns/ Social Media

    NC Kargil Unit Resigns

    कारगिल (लद्दाख):
    नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) की कारगिल यूनिट ने एक सामूहिक इस्तीफा पत्र सौंपकर आरोप लगाया है कि पार्टी का आलाकमान उन पर लद्दाख (Ladakh) के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए दबाव डाल रहा है. इसमें कहा गया है कि लद्दाख के हित में, लद्दाख डेमोक्रेटिक अलायंस ने एक संयुक्त उम्मीदवार, मोहम्मद हनीफा जान को एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पेश करने का फैसला किया है.

    इस्तीफा देते हुए पत्र में लिखा गया है कि "पूरे लद्दाख क्षेत्र के हित में और हमारे क्षेत्र के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए, लद्दाख डेमोक्रेटिक अलायंस ने एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार यानी मोहम्मद हनीफा जान को एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में पेश करने का फैसला किया है. लद्दाख संसदीय क्षेत्र को पार्टी/धार्मिक संबद्धता वाले सभी राजनीतिक और धार्मिक संस्थानों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया है.''

    कांग्रेस समर्थन के लिए रहे फोन 

    पत्र में आगे कहा गया है, "पार्टी आलाकमान हम पर (टेलीफोन के जरिए और सोशल मीडिया पर) लद्दाख से कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए दबाव डाल रहा है, जो जम्मू-कश्मीर एनसी और कांग्रेस इकाई कारगिल सहित हमारे लिए अस्वीकार्य है."

    लोगों के हितों के खिलाफ काम करने पर जोर 

    नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की कांग्रेस इकाई ने कहा कि चूंकि उस पर लद्दाख के लोगों के हितों के खिलाफ काम करने का "जोर" दिया जा रहा है, इसलिए वे "सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए मजबूर हैं. इस संबंध में, चूंकि पार्टी हम पर लद्दाख के लोगों के हितों के खिलाफ काम करने के लिए जोर देती है, इसलिए हम पार्टी पद से नीचे हस्ताक्षरित सहित सभी पार्टी पदाधिकारियों से सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के लिए मजबूर हैं. इस पत्र को सामूहिक इस्तीफा माना जा सकता है.”

    NC कारगिल के महासचिव ने ये कहा 

    बता दें इसके बाद, NC कारगिल यूनिट के अतिरिक्त महासचिव कमर अली अखून ने कहा, "लद्दाख से कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए आलाकमान ने हम पर दबाव डाला था, जो जम्मू-कश्मीर एनसी और कांग्रेस इकाई कारगिल सहित हमारे लिए अस्वीकार्य है."

    20 मई को मतदान

    दरअसल लद्दाख में 20 मई को मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी. पिछली बार 2019 के चुनाव में लद्दाख में बीजेपी के जामयांग सेरिंग नामग्याल विजयी हुए. इस बार, भाजपा ने इस सीट से अपने वर्तमान सांसद जामयांग त्सेरिंग नामग्याल की जगह ताशी ग्यालसन को लद्दाख सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 के तीसरे चरण में UP की 10 सीटों पर वोटिंग, जानें सियासी समीकरण

    भारत