जानें सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है 'BSNL की घर वापसी', Jio, Airtel, VI को टक्कर देगी कंपनी

    सोशल मीडिया पर BSNL की घर वापसी इसलिए ट्रेंड कर रहा है क्योकि अब Jio, Airtel जैसी भारत की सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को BSNL टक्कर देगा. प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान बढ़ाने के बाद BSNL ने मार्केट में फिर से एंट्री मारी है.

    Know why BSNLs homecoming is trending on social media now the company will compete with Jio Airtel
    सभी बड़ी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देगा BSNL/Photo- Internet

    नई दिल्ली: देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान बढ़ाने के बाद BSNL ने मार्केट में फिर से एंट्री मारी है. जियो के रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोतरी के फैसले के बाद वीआई और एयरटेल ने भी प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं. मतलब अब आप चाहे जियो, एयरटेल या फिर वीआई का सिम इस्तेमाल कर रहे हो अब आपको फोन पर बात और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन, अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाई है. अब सिर्फ BSNL ही एक ऐसी कंपनी है जिसके पास सबसे कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. 

    जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज महंगे होने के बाद अब BSNL का पूरा फोकस सस्ते प्लान देकर अपना यूजर बेस बढ़ाने पर है. यही वजह है कि निजी कंपनियों के प्लान्स महंगे होने के बाद BSNL ग्राहकों के लिए सस्ते प्लान्स ऑफर कर रही है. BSNL के पोर्टफोलियो में कई सारे ऐसे प्लान्स हैं जो 150 रुपये से भी कम कीमत पर आते हैं.

    अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप सस्ते रिचार्ज का फायदा उठा सकते हैं. आइए आपको BSNL की लिस्ट के कुछ किफायती प्लान्स के बारे में बताते हैं. 

    108 रुपये का प्लान

    BSNL कंपनी अपने यूजर्स को 108 रुपये में भी धांसू ऑफर्स देती है. सिर्फ 108 रुपये के रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी देती है. आप इस प्लान में 1GB डेटा हर दिन मिलता हैं. 

    139 रुपये का प्लान

    अगर आप बीएसएनएल में 139 रुपये से रिचार्ज करते हैं तो आपको इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है. इस प्लान के डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा. 

    147 रुपये का प्लान

    BSNL 147 रुपये के प्लान में शानदार ऑफर देती है. इसमें कुल 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिन के लिए 10GB डेटा मिलता है. इसके साथ प्लान में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.

    153 रुपये का सस्ता प्लान

    BSNL के पास 153 रुपये का सस्ता प्लान भी मौजूद है. इसमें आपको  कंपनी 26 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है. इस रिचार्ज प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ साथ पूरी वैलिडिटी के लिए 26GB डेटा मिलता है. 

    सोशल शीडिया पर क्या आया रिएक्शन

    Sushila Kajla नाम की एक यूजर ने X पर लिखा, "जब तक हम सब सरकारी कंपनी को छोड़कर प्राइवेट कंपनी का प्रचार प्रसार करेंगे तब तक उस देश में निजीकरण होने से कोई नहीं रोक सकता, दोस्तों ये तो बस एक शुरआत है अभी आगे आगे देखते जाइए क्या क्या होगा."

    एक और यूजर ने लिखा, BSNL का रिचार्ज बुलेट ट्रेन जैसा और स्पीड रोड़ रोलर जैसा.

    ये भी पढ़ें- CM शिंदे के क्रिकेट टीम को दिए इनाम पर विजय वडेट्टीवार ने कहा, अच्छा होता कि पैसे किसानों को दे देते

    भारत