झारखंड में राहुल गांधी ने स्वीकारा, UPA सरकार में जाति जनगणना को लागू ना कर कांग्रेस ने की थी गलती

    गांधी ने कहा- मैं आपको गारंटी देता हूं कि जाति जनगणना देश के विकास की दिशा में एक 'बड़ा कदम' होगी. हमारे पास इसको लागू करने का एक बहुत ही साफ नजरिया है.

    झारखंड में राहुल गांधी ने स्वीकारा, UPA सरकार में जाति जनगणना को लागू ना कर कांग्रेस ने की थी गलती
    झारखंड के रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी | Photo- @INCIndia के हैंडल से.

    रांची (झारखंड) : कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को स्वीकार किया कि यह एक गलती थी कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार 10 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद जाति जनगणना को लागू नहीं कर सकी.

    कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि अगर INDIA ब्लॉक सत्ता में आता है तो वे झारखंड में जाति जनगणना को लागू करेंगे.

    यह भी पढे़ं : मणिपुर के इंफाल में कर्फ्यू के बाद सरकारी स्कूल, कॉलेज 19 नवंबर तक बंद, इसलिए बिगड़े दोबारा हालात

    तेलंगाना की कांग्रेस ने जाति जनगणना की घोषणा की है

    हाल ही में, कांग्रेस के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार ने घोषणा की कि वह जाति जनगणना कराएगी. इससे पहले, बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के तहत जाति सर्वे कराया था.

    राहुल गांधी ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यूपीए और कांग्रेस जाति जनगणना का विचार लेकर आए थे. मैं इसे एक गलती मानता हूं कि हमने इसे तब लागू नहीं किया. तेलंगाना में हमारी सरकार है और कर्नाटक में भी हमारी सरकार है. हम एक डिटेल प्रैक्टिस कर रहे हैं, एक सार्वजनिक प्रैक्टिस जिसमें हम अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स से मिल रहे हैं और हम सार्वजनिक चर्चा के जरिए जाति जनगणना के प्रश्न तैयार कर रहे हैं."

    राहुल गांधी बोले- हमारे पास जाति जनगणना का साफ नजरिया

    लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने विश्वास जताया कि जाति जनगणना देश के विकास की दिशा में एक 'बड़ा कदम' होगी. उन्होंने कहा, "जाति जनगणना के लिए हमारे पास एक बहुत ही साफ नजरिया है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब हम जाति जनगणना लागू करेंगे, जैसा कि मैंने लोकसभा में वादा किया है और हम झारखंड में करेंगे, तो यह इस देश के परिवर्तन और विकास में एक बड़ा कदम होगा."

    गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक ने लगातार राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना की वकालत की है और इसे देश में असमानता को कम करने के लिए "प्रगतिशील और महत्वपूर्ण कदम" बताया है.

    झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को

    झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहला चरण 13 नवंबर को हुआ था और दूसरा चरण 20 नवंबर को होना है. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.

    पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 30 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं.

    इससे पहले दिन में राहुल गांधी ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने चुनाव को आम लोगों की आकांक्षाओं और कुछ धनी लोगों के प्रभाव के बीच मुकाबला बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि 1 लाख करोड़ रुपये एक अरबपति को देनी को कोशिश हो रही है, जिससे किसानों, श्रमिकों और बेरोजगारों को नुकसान होगा.

    राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और यह 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है. अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए. अनुमान है कि एक अरबपति को 1 लाख करोड़ रुपए दिए जाएंगे. हमारी सोच यह है कि महाराष्ट्र, महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों और युवाओं को मदद की जरूरत है."

    यह भी पढे़ं : ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे, पहले भी बुरे फॉर्म से उबर चुके हैं : सौरभ गांगुली

    भारत