रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2008 से हिस्सा रही है, लेकिन अब तक टीम ने एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. इसके बावजूद, आरसीबी की फैन फॉलोइंग बेहद मजबूत है और उनके फैंस हर बार यही उम्मीद करते हैं कि इस बार खिताब जरूर आएगा. आईपीएल 2025 से पहले भी फैंस की उम्मीदें और बढ़ी हुई हैं, लेकिन इस बार एक दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आरसीबी को लेकर एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है.
हैरान करने वाली भविष्यवाणी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल 2025 के बारे में एक हैरान करने वाली भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर हो सकती है. गिलक्रिस्ट, जो कि 2009 में आईपीएल जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम के कप्तान थे, ने इसके पीछे की वजह भी बताई है, जो और भी चौंकाने वाली है.
क्या है उनका तर्क?
गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट में आरसीबी के बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि आरसीबी इस बार सबसे नीचे हो सकती है, क्योंकि टीम में बहुत सारे इंग्लिश खिलाड़ी हैं." उन्होंने यह भी जोड़ा, "मैं विराट कोहली के खिलाफ कुछ नहीं कह रहा, न ही उनके फैंस के खिलाफ, मैं फैंस से माफी मांगता हूं, लेकिन आपको अपने भर्ती एजेंट्स से बात करनी होगी." इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मौजूद थे, और माना जा रहा है कि गिलक्रिस्ट ने मजे लेने के लिए यह बयान दिया.
आरसीबी ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में इंग्लिश खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया था. टीम ने फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथेल जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को खरीदा है. इन खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें हैं, और साथ ही विराट कोहली, जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार और टिम डेविड जैसे बड़े सितारे भी टीम का हिस्सा हैं. अब देखना यह है कि गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी सही साबित होती है या आरसीबी अपने फैंस की उम्मीदों को पूरा कर पाती है.
ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार-अरशद वारसी की Jolly LLB 3 का इंतजार होगा खत्म! जानिए कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक