Goli Pop Soda: स्वाद के मामले में भारत को कोई भी पीछे नहीं छोड़ सकता फिर वो खाने का स्वाद हो या पीने का. भारत में तरह-तरह के स्वादिश्त व्यंजन आपको खाने पीने के लिए मिल जाएंगे. इसी कड़ी में कंचे वाली बोतल जिसे ससे सोडा भी कहा जाता है. भारत का ये सोडा विदेश में अब धूम मचा रहा है. साफ भाषा में समझाया जाए तो विदेशियों का दिल इस सोडे पर आ गया है. उन्हें यह खूब पसंद आ रहा है.
इस नाम से हो रही बिक्री
भारत में इस सोडे को कई नामों से पुकारा जाता है. जैसे कुछ लोग इसे कंचे वाली बोटल, सोडा अपने हिसाब से लोग इसे पुकारते हैं. ऐसे ही कई देशों में इसे गोली पॉप सोडा के नाम से बेचा जा रहा है. अब आपको बता दें कि आखिर इसे कंचे वाली बोटल क्यों कहा जाता है, तो इसका सीधा सा जवाब ये है कि इसमें कंचा होता है. जो बोटल को बंद रखने में मदद करता है. अब जानकारी सामने आई है कि इस बोतल की अमेरिका, यूके, यूरोप और खाड़ी देशों में काफी डिमांड बनी हुई है.
यह भी पढ़े: 'ऐसा मजाक बर्दाश्त नहीं करेंगे जो...', कुणाल कामरा विवाद पर क्या बोले सीएम फडणवीस?
विदेश में भारत के स्वाद का जलवा
जानकारी के अनुसार एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि इस गोली पॉप सोडा को विदेश में खूब पसंद किया जा रहा है. इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है. विदेशी लोगों को ये खूब पसंद आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकी इसे भारत के पुराने स्वाद को नए तरीके से पेश किया गया है. हालांकि भारत के लिए यह काफी बड़ी बात इसलिए भी है क्योंकि दुनिया को भारत की ये ड्रिंक पसंद आ रही है.
कब हुई विदेशों में लॉन्च?
आपको बता देंं कि 2025 4 फरवरी को इसे एक कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में APEDA ने गोली पॉप सोडा को पूरी दुनिया में लॉन्च किया है. इससे पता चलता है कि भारत अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में बेचने के लिए कितना तैयार है. भारत में कंचे वाली बोटल और विदेशों में इसकी पैकिंग काफी अलग है. इसलिए लोगों को ये अपनी ओर अट्रैक्ट कर रही है. साथ ही इसका स्वाद भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.