Operation Brahma: भारत ने म्यांमार में आए भूकंप के प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया है. भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत राहत सामग्री भेजी है. भारतीय वायुसेना का सी-130 जे विमान करीब 15 टन राहत सामग्री लेकर म्यांमार के यांगून पहुंच गया है. इसमें टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाने के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और जरूरी दवाइयां शामिल हैं.
#OperationBrahma gets underway.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 29, 2025
First tranche of humanitarian aid from India has reached the Yangon Airport in Myanmar.
🇮🇳 🇲🇲 pic.twitter.com/OmiJLnYTwS
म्यांमार में भूकंप से 694 से अधिक लोगों की मौत
म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई. म्यांमार में भूकंप से 694 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग लापता हैं. इसके अलावा 1500 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. इस बीच, भारत ने म्यांमार को हर संभव मदद देने का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी म्यांमार की मदद की बात कही थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, "भारत म्यांमार के भूकंप प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया है. ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत राहत सामग्री की पहली खेप यांगून भेजी गई है, जिसमें टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, खाने के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और दवाइयां शामिल हैं. राहत सामग्री म्यांमार को सौंप दी जाएगी."
Operation Brahma - India acts as a First Responder to assist the people of Myanmar affected by yesterday's massive earthquake.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) March 29, 2025
Our first tranche of 15 tonnes of relief material, including tents, blankets, sleeping bags, food packets, hygiene kits, generators, and essential… pic.twitter.com/6Nx7Bez9ne
बचाव दल और चिकित्सा दल भी भेजा गया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि भारत ने म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद तुरंत सहायता भेजी है. इस उड़ान के साथ एक बचाव दल और चिकित्सा दल भी भेजा गया है. भारत पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और आगे और सहायता भेजने की योजना बनाई जा रही है.
म्यांमार में स्थित भारतीय दूतावास ने भी कहा कि वे म्यांमार के अधिकारियों के साथ राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए समन्वय कर रहे हैं. दूतावास ने एक्स पर लिखा कि भूकंप के बाद हम राहत सामग्री की त्वरित डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए म्यांमार के अधिकारियों के संपर्क में हैं. साथ ही, भारतीय समुदाय के साथ भी संपर्क किया जा रहा है और जरूरतमंद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर 95-95419602 उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ेंः 28,23,43,71,00,00 रुपये... एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को बेचा, जानिए कौन है नया मालिक