IPL 2025 CSK vs MI: धोनी को कौन कंट्रोल कर सकता है? मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया प्लान

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगने के कारण यह जिम्मेदारी सूर्या को मिली है.

Has anyone been able to control Dhoni in all these years said captain Suryakumar Yadav before the CSK vs MI match
सूर्यकुमार यादव/ ANI

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगने के कारण यह जिम्मेदारी सूर्या को मिली है.

सूर्या ने दिया मजेदार जवाब

शनिवार को चेपॉक में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने सूर्या से सवाल किया कि अनकैप्ड प्लेयर एमएस धोनी को कैसे कंट्रोल करेगा? पहले तो सूर्या इस सवाल को लेकर थोड़ा भ्रमित हुए, उन्हें लगा कि रिपोर्टर अंपायर्स की बात कर रहे हैं. लेकिन जब उन्हें सवाल का सही संदर्भ समझ में आया, तो वे मुस्कुराते हुए बोले, “क्या इतने सालों में कोई उन्हें कंट्रोल कर पाया है?”

धोनी की कप्तानी में CSK का दबदबा

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 5 बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) IPL का खिताब जीता है. उनकी रणनीतिक समझ और अनुभव के कारण वे आज भी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं.

धोनी के खिलाफ कप्तानी करना बड़ी चुनौती - सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा, “जब आप चेन्नई आते हैं और धोनी को ड्रेसिंग रूम से बाहर आते देखते हैं, तो यह हमेशा रोमांचक होता है. हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है और आज भी जब मौका मिलता है, तो हम बातचीत करते हैं. मैं उन्हें फिर से देखने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन इस बार मेरे लिए बड़ी चुनौती यह होगी कि मैं उनके खिलाफ कप्तानी कर रहा हूं.”

CSK के गेंदबाजों को लेकर भी बोले सूर्या

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए सूर्या ने कहा, “उनके पास बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो इस फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं. लेकिन इस फॉर्मेट में हर गेंद अलग चुनौती होती है और आपको हर गेंद के हिसाब से खेलना होता है.”

मुंबई की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव करेंगे. हार्दिक पर यह बैन पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया था, जिसे इस सीजन के पहले मुकाबले में लागू किया गया. हालांकि, अगले मैच से हार्दिक पंड्या फिर से टीम की कमान संभाल लेंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकते हें केएल राहुल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने बताई वजह