तेज बारिश से नोएडा की सड़कों पर घंटों जाम- DMRC की अव्यवस्था से यात्री रातभर करते रहे घर पहुंचने का इंतजार

    राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलमग्न हुई दिल्ली की सड़के और इसकी वजह से सड़कों पर लगा घंटो भर के जाम ने लोगों के दिनचर्या को व्यस्त कर डाला है.

    तेज बारिश से नोएडा की सड़कों पर घंटों जाम- DMRC की अव्यवस्था से यात्री रातभर करते रहे घर पहुंचने का इंतजार
    तेज बारिश से नोएडा की सड़कों पर घंटों जाम-फोटोः फोटो- फोटो- इन्द्रजीत|भारत 24

    नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई तेज बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलमग्न हुई दिल्ली की सड़के और इसकी वजह से सड़कों पर लगा घंटो भर के जाम ने लोगों के दिनचर्या को व्यस्त कर डाला है. यही हाल नोएडा में भी देखने को मिला. तेज बारिश की चपेट में नोएडा की भी कई सड़के आईं जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आलम यह रहा कि मेट्रो स्टेश्नस पर भी लंबी कतारे देखने को मिली.  

    मेट्रो सुविधाओं में आई बाधा 


    तेज बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों का बुरा हाल हुआ. लेकिन यह समस्या सिर्फ सड़कों तक ही नहीं सीमित रही बल्कि बारिश के का सामना दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को भी करना पड़ा. मेट्रो की कई सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुईं. घंटों भर की लाइन में लगने के बाद भी मेट्री की टिकट मिलने में लोगों को काफी परेशानी हुई. 

    सड़कें और मेट्रो का सर्वर जाम 


    इधर सड़कें जाम उधर मेट्रो की सर्विस ना करे काम. कई ग्राहकों का कहना है कि टिकट मिलने के बावजूद स्टेशन पर पहुंचने के बाद यह मालूम पड़ा कि इस स्टेशन को बंद कर दिया गया है. रात भर इस समस्या का सामना लोगों को करना पड़ा है. वहीं द‍िल्‍ली ट्रैफ‍िक पुल‍िस के मुताबिक, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के सामने भारी जलजमाव के कारण अणुव्रत मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है. लोगों को इस रास्‍ते से न जाने की सलाह दी गई है. 

    भारी बारिश से आम जीवन व्यस्त 


    आईएमडी की ओर से एक अगस्त को यानी आज के लिए भी दिल्ली में अलर्ट जारी किया है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार आज दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहने वाले हैं. 

    घंटों भर लगी रही लाइन


    मेट्रो स्टेशन्स पर टिकट खरीदने में घंटों भर लाइन में लगने की परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ा. बता दें कि तेज बारिश का असर  DMRC के सर्वर्स भी पड़ा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी स्टेशन्स पर काफी लोगों को टिकट बुक करवाने में समस्या का सामना करना पड़ा. ऑनलाइन ट्रांसफर में भी काफी दिक्कतें सामने आई. कुछ लोग अपने कार्ड्स को रिचार्ज करवाने में असफल रहे तो कुछ मेट्रो के सर्वर में आई खराबी के कारण पेमंट करने में असमर्थ रहे. 


    कई क्षेत्र हुए जलमग्न 
    बिरिश के कारण केवल गाजिबाद के लोगों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ा है. कई क्षेत्र तेज बारिश के कारण जलमग्न हुए. एनएच-9 बम्हेटा अंडरपास, राहुल विहार अंडरपास, आइपीईएम कालेज अंडरपास समेत लालकुआं दिल्ली मेरठ रोड, विजयनगर, प्रताप विहार समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया. हापुड़ में बारिश से शहर की कई कॉलोनियों में दो फीट तक पानी भर गाया

    घरों तक गया बारिश का पानी 
    कई सोसाइटियों के बेसमेंट में पानी घुसने की जानकारी सामने आई तो कई ड्रेनेज सिस्टम भी पूरी तरह से प्रभावित हुए. जिन लोगों के घर ग्राउंड पर थे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकी बारिश का पानी घरों तक भी जा पहुंचा था.

    यह भी पढ़े: भारी बारिश के कारण जलमग्न हुई दिल्ली, शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया ऐलान, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

    भारत