उत्तर प्रदेश ( हाथरस): हाथरस में हुए हादसे को लेकर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. वहीं इस मामले में 119 बयान दर्ज किए गए हैं. SIT की टीम द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार 'सत्संग' का आयोजन करने वाली समिति अनुमति से अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए जिम्मेदार थी. वहीं इस पर उत्तर प्रदेश सरकार का पहला एक्शन लिया गया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया एक्शन
बता दें कि SIT द्वारा पेश की गई जांच रिपोर्ट के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में पहली बार एक्शन लेते हुए SDM, CO समेत 6 अफसरों को निलंबित कर दिया है. दरअसल SIT ने सोमवार रात 900 पेज की रिपोर्ट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी. जिसके बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है.
अधियारियों ने गंभीरता से नहीं लिया आयोजन
वहीं रिपोर्ट में हुए खुलासे के में जिक्र किया गया है. जिसमें कहा गया कि हादसे में साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसकी गहनता से जांच जरूरी है. हादसा आयोजकों की लापरवाही से हुआ था. स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया.
नहीं थे उचित इंतजाम
भीड़ के उचित इंतजाम ना होने केकारण ऐसा हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार आयजकों ने बिना पुलिस वैरिफिकेशन के जिन लोगों को अपने साथ जोड़ा, उनसे अव्यवस्था फैली है. जांच के दौरान 150 अफसरों, कर्मचारी और पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए.
यह भी पढ़े: हाथरस हादसे पर, SIT ने CM योगी को सौंपी रिपोर्ट, कई अधिकारियों पर गिर सकती है गाज