नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल IPL 2025 के शुरुआती दो मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे. इस फैसले के पीछे उनका निजी कारण बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं, जिसके चलते राहुल ने इस दौरान क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है.
यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने साझा की. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल LiSTNR Sport पर बताया कि केएल राहुल के IPL के शुरुआती मैचों में शामिल न होने की संभावना है.
एलिसा हीली ने यूट्यूब पर दी जानकारी
एलिसा हीली ने कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि हैरी ब्रूक की अनुपस्थिति में कौन उनकी जगह लेता है. साथ ही, केएल राहुल भी शुरुआती कुछ मैचों में नजर नहीं आएंगे क्योंकि वे अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. यह दिल्ली के लिए एक चुनौती हो सकती है, लेकिन उनके पास कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं."
14 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े राहुल
IPL 2025 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. इससे पहले, वह तीन वर्षों तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेले थे, लेकिन नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया.
राहुल IPL में अपनी कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अब तक वह 4683 रन बना चुके हैं और लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि वह जल्द ही टीम में वापसी करेंगे और अपने अनुभव से टीम को मजबूती देंगे.
ये भी पढ़ें- IPL में 13 साल से पहला मैच नहीं जीती ये टीम, क्या इस बार धोनी देंगे पटकनी या मुंबई की होगी जीत?