IPL से दो सीजन के लिए बैन हुए हैरी ब्रूक, 4 दिन पहले नाम वापस लिया था, जानें क्या है रिटेंशन पॉलिसी

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो आगामी सीजन (2025 और 2026) के लिए बैन कर दिया गया है. यह प्रतिबंध BCCI की नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत लगाया गया है. इस नियम के आधार पर बैन होने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Harry Brook banned from IPL for two seasons had withdrawn his name 4 days ago know what is the retention policy
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक/Photo- ANI

मुंबई: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दो आगामी सीजन (2025 और 2026) के लिए बैन कर दिया गया है. यह प्रतिबंध BCCI की नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत लगाया गया है. इस नियम के आधार पर बैन होने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

आखिरी समय में नाम वापस लेने पर लगा प्रतिबंध

26 वर्षीय ब्रूक ने 9 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए IPL से हटने की घोषणा की थी. उन्होंने लगातार दूसरे सीजन में अपना नाम वापस लिया, जिससे BCCI की नई नीति उन पर लागू हो गई.

BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा, "यह नियम उन खिलाड़ियों के लिए बनाया गया था जो अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट से हट जाते हैं. इसे अब लागू किया गया है और ब्रूक पर प्रतिबंध अगले दो सीजन (2025 और 2026) तक रहेगा."

नई रिटेंशन पॉलिसी के तहत सख्त नियम लागू

BCCI की नई रिटेंशन पॉलिसी में विदेशी खिलाड़ियों के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं:

  • विदेशी खिलाड़ियों को IPL में खेलने के लिए मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो वे मिनी ऑक्शन में भी भाग नहीं ले सकेंगे.
  • अगर कोई विदेशी खिलाड़ी नीलामी में बिकने के बाद टूर्नामेंट से हट जाता है, तो उसे अगले दो सीजन के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
  • इंजरी के मामले में छूट दी जाएगी, लेकिन इसके लिए खिलाड़ी को अपने राष्ट्रीय बोर्ड से अनुमति लेनी होगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा था

दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रूक को सऊदी अरब (जेद्दा) में आयोजित 2024 मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले, 2023 की नीलामी में भी दिल्ली ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने तब भी लीग में हिस्सा नहीं लिया था.

IPL में खेलने की संभावना खत्म?

BCCI की इस नई नीति के चलते ब्रूक के IPL करियर पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. दो साल के प्रतिबंध के बाद, उन्हें वापस मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराना होगा, तब ही वे IPL में दोबारा खेल सकते हैं.

BCCI के इस फैसले से विदेशी खिलाड़ियों को लीग में खेलने को लेकर अधिक गंभीर रहने की हिदायत दी गई है. अब देखना होगा कि क्या अन्य खिलाड़ी इस नियम से प्रभावित होते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जल्द लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, 18 मार्च को लॉन्चिंग संभव, 10 लाख का हेल्थ कवर मिलेगा