The Boring Phone’, वापस आ रहा है नोकिया के पुराने फोन जैसा डिवाइस

    ‘The Boring Phone’ new phone:नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने एक शानदार फोन लॉन्च करने का प्लान बनाया है.इस फोन के फीचर सुनने से पहले एक बार आप इसका नाम भी सुन लीजिए. कुपनी ने इस पोन को ‘The Boring Phone’ नाम दिया है.

    The Boring Phone’ new phone
    The Boring Phone’ new phone- Photo HMD

    The Boring Phone’ new phone

    नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने एक शानदार फोन लॉन्च करने का प्लान बनाया है.इस फोन के फीचर सुनने से पहले एक बार आप इसका नाम भी सुन लीजिए. कुपनी ने इस पोन को ‘The Boring Phone’ नाम दिया है. HMD ने इसे Heineken नाक कंपनी और Bodega कंपनी के साथ मिलकर डिजाइन किया है. अब ऐसे में सवाल यह सामने आता है कि अगर इस फोन का नाम बोरिंग है तो क्या आप इसमें कुछ इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, इसी बारे में आज हम आपको जानकारी देने आए हैं.

    ‘The Boring Phone’ launching in india

    फिलहाल इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि कंपनी इसे कब तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है. लेकिन इस फोन को बनाने का उद्देश्य जरुर मालूम है. दरअसल आजककल लोगों ने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर अपने स्क्रीन टाइमिंग को कई अधिक कर लिया है. इसी को कम करने के लिए इस फोन का आविश्कार किया जा रहा है.

    सोशलाइजिंग से रखेगा दूर

    काफी बेसिक से फीचर्स इस फोन में ग्राहक को मिलने वाले हैं. हालांकि स्टाइल इसमें फ्लिप दिया जा रहा है. लेकिन बेसिक होने के कारण आप इसमें आज की किसी भी ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे उदहारण के तौर सबसे अधिक स्क्रीन टाइमिंग वाली ऐप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल भी आप नहीं कर पाएंगे.

    इस गेम की होगी वापसी

    पुरानी चीजों को याद कर और ऐसा कहना कि काश वो आज भी होती तो कितना अच्छा होता. इसी लाइफ को शायद कंपनी वापस लाने वाली है. इस फोन में ग्राहक को क्लासिक स्केन गेम खेलने का मजा मिलने वाला है. ऐसे में लगभग पुराने दिनों की सिर्फ यादें ही नहीं आप इस फोन की खरीदी इससे अपने पुराने पलों को जी भी पाएंगे.

    पुराना लुक और एक्सपीरिएंस

    अब पुराना लुक एक्सपीरिएंस वापस लाने के लिए कंपनी ने इस फोन का लुक भी पुराना दिया है. पुराने दिनों की याद आपको इसका लुक देखकर ही आ जाने वाली है. इस लुक को देखने के बाद आप भी यह कह सकते हैं कि पहले भी कभी आपने ऐसे ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया है.

    ‘The Boring Phone’ Specifications

    जरुर इन  सभी बातों को सुनकर आपको खूबियां जानने की उत्सुकता बढ़ी होगी, बता दें कि इस डिवाइस में ग्राहक को 2.8 इंच का डिस्प्ले और 1.77 इंच का डिस्प्ले अंदर और बाहर दोनो साइड पर दिया जाएगा. फोन का कैमरा 0.3 मेगापिक्सल होने वाला है. रेडियो के जमाने के वापस जीने के लिए हैडफोन जैक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए हैडफोन जैक दिया जा रहा है. पहले के फोनो की तरह कंपनी का दावा है कि इस फोन में भी दमदार बैटरी ग्राहक को मिलने वाली है. कनेक्टिवीटी के तौर पर 2/3/4जी नेटवर्क स्पोर्ट कनेक्टिवीटी दी गई है.

    .यह भी पढ़े: अब Whatsapp चैट को कीजिए फिल्टर, अलग होंगी सभी चैट्स जानें कैसे करें इस्तेमाल

    भारत