अब बिना आवाज के दौड़ेगी Ferari car, कंपनी ला रही पहला इलेक्ट्रिक वर्जन

    Ferrari Electric Car: अपनी लाइफ में एक बार लग्जरी कार खरीदने का सपना सभी का होता है. ऐसे तो मार्केट में कई लग्जरी कार मौजूद है. लेकिन लग्जरी के नाम से कई लोगों के मन में फरारी कार खरीदी करने का ख्याल आता है

    अब बिना आवाज के दौड़ेगी Ferari car, कंपनी ला रही पहला इलेक्ट्रिक वर्जन
    अब बिना आवाज के दौड़ेगी Ferari car- Photo: Social Media

    Ferrari Electric Car: अपनी लाइफ में एक बार लग्जरी कार खरीदने का सपना सभी का होता है. ऐसे तो मार्केट में कई लग्जरी कार मौजूद है. लेकिन लग्जरी के नाम से कई लोगों के मन में फरारी कार खरीदी करने का ख्याल आता है. अगर आप को भी फरारी कार काफी पसंद है, तो यह जानकारी आपकी पसंद में और भी अधिक इजाफा करने वाली है.

    इलेक्ट्रिक कार होगी लॉन्च

    कंपनी ने अब अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करने का तय किया है. इस कड़ी में कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर अपने कदमों को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. इस सेगमेंट्स में अब तक कई कंपनियों ने अपनी कार को लॉन्च किया है. अब इंतजार है तो फरारी का. अब कंपनी जल्द ही फरारी का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की तैयारी में जुट चुकी है.

    कितनी होगी कीमत ?

    कंपनी ने कार को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कीमत को लेकर कई खुलासे किए जा चुके हैं. ऐसे  कयास लगाए जा रहे हैं फरारी इलेक्ट्रिक की कीमत 5 लाख यूरो  या फिर 5, 35,000 डॉलर हो सकती है. भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग 4.17 करोड़ में पेश किया जा सकता है.

    कब होगी लॉन्च?

    अगर आप जानना चाहते हैं कि यह कार मार्केट में कब तक लॉन्च होगी तो बता दें कि कंपनी फिलहाल लॉन्चिंग की तैयारियों में जुटी हुई है. उम्मीद है कि इसे साल 2025 तक मार्केट में लाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप एक लग्जरी कार खरीदी करने का सोच रहे हैं तो थोड़ा रुकिए हो सकता है कि यह ऑप्शन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

    यह भी पढ़े: SUV Cars: देश में सबसे लोकप्रिय SUV कौन सी है? जानें

    भारत