SUV Cars: देश में सबसे लोकप्रिय SUV कौन सी है? जानें

    एसयूवी कारें: भारतीय उपभोक्ताओं के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की मांग पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है. इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी सबसे लोकप्रिय हैं.

    SUV Cars: देश में सबसे लोकप्रिय SUV कौन सी है? जानें
    SUV Cars | internet

    मुंबई: अगर आप एसयूवी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आप इस आधार पर फैसला ले सकते हैं कि लोगों को कौन सी कार पसंद है. भारतीय उपभोक्ताओं के बीच कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की मांग पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ी है. इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी सबसे लोकप्रिय हैं. साथ ही हाल ही में लॉन्च हुई नई महिंद्रा XUV 3X0 भी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो गई है. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा पिछले महीने यानी मई 2024 में सेगमेंट में शीर्ष पर रही. इस दौरान ब्रेज़ा ने कुल 14,186 कारें बेची हैं. टाटा नेक्सन 11,457 यूनिट्स की बिक्री के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर है.

    पांचवें नंबर पर सॉनेट

    महिंद्रा एसयूवी 3X0 बिक्री सूची में तीसरे नंबर पर है.  इस दौरान महिंद्रा XUV 3X0 कार की कुल 10,510 यूनिट्स बिकी हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में हुंडई वेन्यू चौथे स्थान पर है.  इस दौरान Hyundai Venue ने एसयूवी की कुल 9,327 यूनिट्स बेची हैं. वहीं, किआ सोनेट इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रही.  इस दौरान Kia Sonet ने एसयूवी की कुल 7,433 यूनिट्स बेची हैं. कंपनी ने 29 अप्रैल को भारत में Mahindra XUV 3X0 लॉन्च की है.उसकी लगातार बुकिंग हो रही है. महिंद्रा XUV 3X0 की एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है.

    पॉवरट्रेन

    पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है. यह 101bhp की अधिकतम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा मारुति ब्रेजा में पावरट्रेन विकल्प के तौर पर सीएनजी भी उपलब्ध है. सीएनजी पावरट्रेन अधिकतम 88bhp की पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कार का सीएनजी पावरट्रेन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.

    मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत

    फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा में ग्राहकों को 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर साउंडबॉक्स, सनरूफ, एम्बिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा मिलता है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलता है. मार्केट में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3X0 जैसी एसयूवी से है. मारुति ब्रेज़ा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये है.

    यह भी पढ़े: विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने पहुंचे एस जयशंकर, बोले- PM Modi के नेतृत्व में विदेश नीति होगी बहुत सफल

    भारत