लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Bharat 24 पर PM Modi का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के बीच भारत 24 समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया. इस दौरान इन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का बहुत ही बेबाकी से जवाब दिया.

    PM Modi Exclusive Interview Bharat 24/ File Photo
    PM Modi Exclusive Interview Bharat 24/ File Photo

    पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआती 5 चरणों की वोटिंग समाप्त हो गई है. देशभर के 543 संसदीय सीटों में से 428 के लिए मतदान प्रकिया समाप्त हो गई है. इस बीच लोकप्रिय समाचार Bharat 24 पर प्रधानमंत्री मोदी का Super Exclusive Interview लिया गया. इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पत्रकारों का बेबाकी से जवाब दिया.

    बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाती है

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात का जवाब देते हुए कहतो हैं कि, मीडिया को उनसे सवाल करना चाहिए कि वो किस आधार पर ऐसा कहते हैं? हम तो अटल जी के समय भी सरकार चलाते थे, हमारे समय में भी सरकार चला रहे हैं. ऐसी कोई एक घटना है किया, जिसके आधार पर ये बाते कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन लोगों को संविधान पर बोलने का हक नहीं है. क्योंकि ये शपथ लेकर सरकार चलाते थे और चारा चोरी करते थे. कोर्ट ने गुनाह सिद्ध कर दिया. इसका मतलब संविधान का घोर अपमान आपने किया. 

    जब देश 33 फीसदी महिला आरक्षण का बिल लेकर आया, तो संसद में इन्हीं की पार्टी ने इस बिल छिन लिया और उसके लीरे लीरे कर दिए. ये बिल 30 साल तक लटका रहा. जिन लोगों ने संविधान और संसदीय प्रणाली के साथ खिलवाड़ किया हो, ये राजनीति के लिए झूठ बोल रहे हैं. ये सारे लोग घोर साम्प्रदायिक हैं. जुबान पर सेक्युलरिज्म की बात करते हैं और डगर-डगर पर साम्प्रदायिकता के खेल खेलते हैं. ये घोर जातिवादी हैं, हिंदू समाज के जातियों के बीच टकराव पैदा करते हैं. ये परिवारवादी हैं. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस के शहजादे ने कैबिनेट के निर्णय को इन्होंने पत्रकार परिसर बुलाकर फाड़ कर फेंक दे. ऐसे लोगों को संविधान के लिए बोलने का हक नहीं है.

    Spoke on a wide range of subjects in an interview to @Bharat24Liv. https://t.co/OF1r87I1EY

    — Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024


    पूरा विपक्ष एकजुट हुआ है सिर्फ इसलिए कि वो नरेंद मोदी को हरा सके. बीजेपी ने चुनाव में 400 पार का नारा पहले दिया है. पांचवें चरण की वोटिंग के बाद आप पार्टी को कहां महसूस करते हैं. क्या आप करीब हैं 400 पार के?

    इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "  मुझे खुशी होती अगर विपक्ष एक होता तो, लेकिन वो एक हुए ही नहीं हैं. इंडी एलायंस बना, तो उसने एक काम किया फोटो का. पहले फोटो में जो थे वो दूसरे में नहीं थे, दूसरे में जो थे वो तीसरे में नहीं थे. अब तक 4-5 फोटो सेशन हुए हैं और इसमें उनकी संख्या कम होती रही. टॉप रैंक के लीडर्स आना बंद कर दिए. इंडिया एलायंस में उनका बड़ा साथी लेफ्ट है और उन्होंने वायनाड में जाकर उन्हीं के खिलाफ चुनाव लड़ा. केरल में सबसे ज्यादा कांग्रेस और लेफ्ट के बीच अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ है. ऐसे में विपक्ष कैसे एक हुआ. अच्छा होता कि मुद्दों और सिद्धांतों पर विपक्ष एक होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. देश के लिए ये चिंता का विषय है कि विपक्ष 14 से लेकर 24 तक विपक्ष होने के नाते भी फेल रहा है. कोई कंस्ट्रक्टिव मुद्दों को लेकर देश के सामने नहीं आया है. जो विपक्ष के नाते फेल हो गए उनको सत्ता में लाकर क्या फायदा होगा. बीजेपी की बात करें तो देश की जनता ने तय किया है हमे 400 से ज्यादा सीट देना. चुनाव जनता लड़ रही है. 

    इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से दक्षिण भारत में भाजपा के प्रसार को लेकर सवाल पूछा गया. 

    जब पीएम मोदी से दक्षिण भारत में बीजेपी के प्रसार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने ऐसा नेरेटिव गढ़ा की आपकी जेनरेशन की पत्रकार में उसमें फंस गए हैं. बीजेपी उत्तर भारतीय पार्टी है, बीजेपी शहरी पार्टी, बीजेपी बनिया ब्राह्मण की पार्टी है, बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है. पिछले 40-50 साल में ये नेरेटिव गढ़ दिए गए. हकिकत ये है कि बीजेपी गुजरात में 30 साल से राज कर रही है. वो हिंदुभाषी या उत्तर भारतीय राज्य है क्या? महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और पुडुचेरी में हम राज करते हैं. आज भी केरल और कश्मीर में पंचायतों, नगर पालिकाओं और विधानसभाओं में हमारे लोग चुनकर बैठे हुए हैं. पूरे हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी संगठन के रूप में तो है, बल्कि जनप्रतिनिधि के रूप में भी है और अपनी भूमिका अदा करता है. संसद में सबसे ज्यादा एससी, एसटी और ओबीसी के एमएलए, एमपी बीजेपी के हैं. सबसे ज्यादा महिला एमएलए, एमपी बीजपी के हैं. सबसे ज्यादा किसान एमपी बीजेपी के हैं. 

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 के पांचवें चरण में हुआ 57.51% मतदान, बंगाल में सबसे ज्यादा 73 फीसदी
     

    आपने बोला भ्रष्टाचार को मैं जड़ से खत्म करूंगा और उन्होंने जो पैसा लूटा है, वो मैं जनता को वापस करूंगा, यह संभव कैसे होगा? ईडी सीबीआई का इस्तेमाल करने के नैरेटिव पर आपका क्या कहना है?

    पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, 2014 और 2019 में मैं इसी मुद्दे पर जनता से आर्शीवाद लेकर आया हूं. भ्रष्टाचार से देश को बहुत नुकसान होता है. मेरा पहला काम मेरी सरकार को भ्रष्टाचार से दूर रखना. अब तक सरकार पर कोई आरोप नहीं लगा है. एजेंसी को खुली छूट दिया गया कि कानून नियम से जो होता है, उसे करते चलो. सवाल 2004 से 2014 तक जिन्होंने सरकार चलाई उनसे पूछना चाहिए. उन्होंने काम क्यों नहीं किया. उन्होंने 10 साल में 35 लाख रुपए जब्त किए, लेकिन इस 10 साल में 2200 करोड़ रुपए दर्ज किए गए. नोटों के ढेर देखने को मिल रहे हैं. इस बात के लिए ईडी का सम्मान करना चाहिए.
     

    आम आदमी पार्टी खुद को कट्टर ईमानदार पार्टी कहती है. उनका कहना है कि बीजपी ऑपरेशन झाड़ू चला रही है, क्योंकि वही हैं, जो आपको रिप्लेश कर सकते हैं.
     

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि ऐसे मामलों में अन्ना हजारे जो कहते हैं. उसको मान लीजिए.

     

    कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर का पाकिस्तान को लेकर एक बयान आया है कि पाकिस्तान से डरना चाहिए, क्योंकि उनके पास एटम बम है.
     

    इस सवाल के प्रतिक्रिया में पीएम मोदी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी की सोच ऐसी ही है. कांग्रेस के लोग भारतीय सेना के स्ट्राइक पर सवाल उठाए. उनका एक सीनियर व्यक्ति ये कहे कि 24/11 में जो पुलिस अफसर मारे गए, उनको पाकिस्तानी ने नहीं हमारे लोगों ने मारे हैं. अब तक पाकिस्तान के लोग भी कांग्रेस के स्टेटमेंट की तारीफ कर रहे हैं.
     

    राहुल गांधी संविधान हाथ में लेकर चलते हैं और कहते हैं मोदी संविधान खत्म कर देंगे, आप क्या कहेंगे?
     

    संविधान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, जो लोग खुद कांग्रेस पार्टी का संविधान नहीं मानते, वो लोग संविधान चाहे जितना लेकर नाचें लोगों के गले नहीं उतरेगा.
     

    आपको मुस्लिम विरोधी कहा जाता है, लेकिन जब आप मुस्लिम देश जाते हैं तो आपका स्वागत सत्कार होता है, सर्वोच्च सम्मान मिलता है, इस विरोधाभास पर आप क्या कहेंगे?
     

    मैं संविधान के तहत काम करता हूं, मेरी हर स्कीम सबके लिए हैं. शत प्रतिशत हर किसी के लिए. इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं, इससे सबको बराबर फायदा मिलता है चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान. जब शत प्रतिशत सबका साथ सबका विकास कर रहा हूं तब मैं सामाजिक न्याय भी कर रहा हूं, बिना भेदभाव के. मैं सेक्युलरिज्म भी कर रहा हूं. मैं उन्हें एक्सपोज कर रहा हूं जो खुद सेक्युलरिज्म का ठेकेदार मानते हैं और हमें साम्प्रदायिक कहते हैं.

    2011-12 में राहुल गांधी ने मुसलमानों को आरक्षण देने का भाषण दिया, लेकिन अब मुसलमानों को समझना चाहिए कि ये 12 में भाषण कर रहा था और अभी भी कर रहा है, तो हम तो मुर्ख बनते जा रहे हैं ये मानकर कि ये हितैषी हैं. इनके अंदर 3 अवगुण है पहला घोर सांप्रदायिक हैं, दो घोर जातिवादी हैं और तीसरा घोर परिवारवादी हैं. जहां तक मोदी का सवाल है, हमारा मंत्र हैं सबका साथ, सबका विश्वास. उन्होंने रातों-रात ओबीसी का आरक्षण लूट लिया और मुसलमानों को दे दिया. मैं इसका विरोध करता हूं. 

    मनमोहन सिंह ने जिस मीटिंग में कहा कि संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है, मैं उसमें मौजूद था. मैं इसका विरोध करता हूं और कहता हूं कि संपत्ति पर पहला हक गरीबों का है. मैं धर्म के आधार पर राजनीति का विरोध करता हूं, मुझे खुल कर बोलना पड़ रहा इसलिए ऐसा बोल रहा हूं. 

    2014 उम्मीद का चुनाव था, 2019 विश्वास का चुनाव बन गया, तो 2024 में आप 125 दिन के रोड मैप में क्या करेंगे?

    इस सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब जनता को आप पर भरोसा है तो चक्कर नहीं काटना पड़ता. मैं उस भरोसे को एक डिग्री ऊपर ले जाकर ओनरशिप लेना चाहता हूं, गारंटी देना चाहता हू़ं. मेरी गारंटी मेरी ओनरशिप है. मैं जिम्मेदारी लेना चाहता हूं कि मैं करूंगा. 125 दिन का रोड मैप 2047 तक विकसित भारत का हिस्सा है.

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध पर BJP प्रत्याशी कंगना का पलटवार, वे इस स्तर तक गिर रहे हैं

    भारत