कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध पर BJP प्रत्याशी कंगना का पलटवार, वे इस स्तर तक गिर रहे हैं

    मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का प्रचार के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. अब इस पर कंगना रनौत ने पलटवार किया है.

    BJP Candidate Kangana Ranaut/ Twitter
    BJP Candidate Kangana Ranaut/ Twitter

    मंडी: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण की वोटिंग आज हुई है. आधे से अधिक सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी चाल तेज कर दी है. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का प्रचार के दौरान आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. कंगना को काले झंडे दिखाए गए. अब कंगना रनौत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर पलटवार किया है. 

    मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "हमारी गाड़ी पर हमला किया गया, कांग्रेस ने एक हिंसक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था. उन्हें अब पता चल गया है कि उनके हाथ से सीट चली गई है इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं, हमारे दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह बहुत दुखद है कि वे इस स्तर तक गिर रहे हैं." 

    #WATCH मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "हमारी गाड़ी पर हमला किया गया, कांग्रेस ने एक हिंसक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। उन्हें अब पता चल गया है कि उनके हाथ से सीट चली गई है इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं, हमारे दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए… pic.twitter.com/a4nkJAbMc1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024


    यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल की जान को खतरा, हमले की मिली धमकी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने किया बड़ा दावा

    काजा दौरे के दौरान हुआ था विरोध प्रदर्शन 

    बता दें भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी अपना प्रचार प्रसार तेज कर दिया. सोमवार यानी आज प्रचार के दौरान हिमाचल के लाहौल और स्पीति जिले में काजा दौरे के दौरान उनको कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारे लगाए. बीजेपी प्रत्याशी को काला झंडा दिखाने की घटना की निंदा करते हुए, जयराम ठाकुर ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, "आज हम लाहौल स्पीति के एक शहर काजा गए. मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत भी मेरे साथ थीं. यह बहुत दुखद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमारे काफिले पर हमला किया, रोकने का प्रयास किया. गाड़ियों पर पथराव किया गया, इस बड़ी चूक के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार है.''

    1 जून को हिमाचल की सभी सीटों पर वोटिंग 

    गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग के आखिरी फेज यानी 1 जून को मतदान होगा. मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों (UT) के 49 संसदीय क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह मतदान पूरा हो गया. सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना को दिखाए काले झंडे, BJP ने प्रशासन को घेरा

    भारत