Lok Sabha Election 5th Phase Voting
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई यानी आज समाप्त हो गई. देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 49 लोकसभा सीटों के साथ ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार आम चुनाव के पांचवें चरण में 57.51 प्रतिशत दर्ज किया गया.
चुनाव निकाय के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक मतदान (73 %) दर्ज किया गया, इसके बाद लद्दाख (67.15 %), झारखंड (63.00 %), ओडिशा (60.72 %), उत्तर प्रदेश (57.79 %) का स्थान रहा। जम्मू और कश्मीर (54.67 %), बिहार (52.60 %) और महाराष्ट्र (49.01 %).
मुंबई की सीटों 50 फीसदी से कम रहा मतदान
शाम 7 बजे तक मुंबई में मतदान प्रतिशत 50 प्रतिशत को पार करने में असफल रहने से निराशा जारी रही. मुंबई उत्तर में 46.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया; मुंबई उत्तर मध्य में 47.46 प्रतिशत मतदान हुआ, मुंबई उत्तर पूर्व में 48.67 प्रतिशत मतदान हुआ, मुंबई उत्तर पश्चिम में 49.79 प्रतिशत मतदान हुआ. मुंबई दक्षिण में शाम 7 बजे तक 44.63 प्रतिशत के साथ शहर में सबसे कम मतदान हुआ. मुंबई साउथ सेंट्रल में 48.26 प्रतिशत मतदान हुआ.
695 प्रत्याशियों के लिए हुई वोटिंग
बता दें देश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हुआ. ईसीआई के अनुसार, पांचवें चरण के मतदान में 4.69 करोड़ पुरुषों, 4.26 करोड़ महिलाओं और 5409 थर्ड जेंडर मतदाताओं सहित 8.95 करोड़ से अधिक मतदाता 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए पात्र थे. पांचवें चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में प्रमुख मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल की जान को खतरा, हमले की मिली धमकी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने किया बड़ा दावा