होली के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ सकती है किस्मत!

हिंदू धर्म में होली का त्योहार खुशियों, रंगों और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है. देशभर में इसे धूमधाम से मनाया जाता है और इस बार यह 14 मार्च 2025, शुक्रवार को आएगा. ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में होली को साधना के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन इस दिन कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है.

Dont make these mistakes on Holi otherwise your luck may get spoiled
प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- GrokAI

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में होली का त्योहार खुशियों, रंगों और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है. देशभर में इसे धूमधाम से मनाया जाता है और इस बार यह 14 मार्च 2025, शुक्रवार को आएगा. ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में होली को साधना के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन इस दिन कुछ सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है. मान्यता है कि गलत कार्य करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ता. आइए जानते हैं होली पर क्या नहीं करना चाहिए, वरना मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं!  

होली के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

गंदे कपड़ों से दूर रहें: होली के दिन पूजा में कटे-फटे या गंदे वस्त्र पहनने से बचें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.  

टिप: साफ-सुथरे कपड़े पहनें, शुभता बनी रहेगी.

बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान करें:  इस पवित्र दिन बुजुर्गों या महिलाओं का अपमान करने से बचें. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.  

टिप: सबके साथ प्रेम और सम्मान से पेश आएं.

तामसिक भोजन से परहेज:  होली पर मांस, मछली, अंडे, शराब, प्याज या लहसुन का सेवन न करें. यह पवित्र दिन भगवान विष्णु को समर्पित है, ऐसे में तामसिक चीजें अशुभ फल देती हैं.  

टिप: सात्विक भोजन से दिन को शुद्ध बनाएं.

अपमान और गलत भाषा से बचें: रंगों के इस त्योहार में किसी का अपमान या अश्लील भाषा का प्रयोग न करें. इससे महालक्ष्मी का कोप बढ़ता है और रिश्ते खराब हो सकते हैं.  

टिप: खुशियां बांटें, न कि कटुता.

नकारात्मकता को न दें बढ़ावा:  होली के दिन झगड़ा, गुस्सा या नकारात्मक सोच से दूर रहें. यह तंत्र साधना का दिन है, शुद्ध मन से ही शुभ फल मिलेगा.  

टिप: सकारात्मकता के रंगों से दिन को रंग दें.

होली को बनाएं सौभाग्यशाली

होली सिर्फ मस्ती का नहीं, बल्कि साधना और शुभता का भी पर्व है. इन सावधानियों को अपनाकर आप न सिर्फ नकारात्मकता से बचेंगे, बल्कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी पा सकेंगे. तो इस 14 मार्च को होली के रंगों के साथ अपनी किस्मत भी चमकाएं, लेकिन इन गलतियों से रहें सावधान!

ये भी पढ़ें- होलिका दहन और होली के दिन इस पाठ और इन उपायों से बदलें अपनी किस्मत, खत्म होगी निगेटिव एनर्जी