डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को कहा 'तानाशाह', उपराष्ट्रपति ने भी दे दी चेतावनी; जानिए ऐसा क्या हो गया

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को सलाह दी है कि वह डोनाल्ड ट्रंप से सार्वजनिक रूप से उलझने से बचें.

Donald Trump called Zelensky dictator Vice President warned him
डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की | Photo: ANI

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को चेतावनी दी है कि वह डोनाल्ड ट्रंप से सार्वजनिक रूप से उलझने से बचें. उनका कहना है कि अगर जेलेंस्की ट्रंप के खिलाफ बयानबाजी जारी रखते हैं, तो बाद में उन्हें इसका पछतावा हो सकता है. यह बयान तब आया जब रूस-यूक्रेन युद्ध पर दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी हो रही थी. डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन का तानाशाह करार दिया, जबकि जेलेंस्की ने ट्रंप को झूठ बोलने वाला नेता बताया. इस स्थिति ने यूक्रेन और अमेरिका के रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया है.

क्या बोले वेंस?

वेंस ने कहा कि जेलेंस्की को ट्रंप प्रशासन से संबंध सुधारने के लिए जो सलाह मिल रही है, वह सही नहीं है. उनका कहना है कि जेलेंस्की की ट्रंप पर लगातार हमलावर होने की नीति गलत है, और जो लोग ट्रंप को समझते हैं, वे जेलेंस्की को सीधे टकराव से बचने की सलाह देंगे. मीडिया में आकर ट्रंप की आलोचना करने का तरीका ठीक नहीं है, और इसका असर यूक्रेन के लिए बाद में नकारात्मक हो सकता है.

जेडी वेंस, जिन्होंने हाल ही में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जेलेंस्की से मुलाकात की थी, ने कहा कि अमेरिका यूक्रेनी लोगों की बहादुरी का सम्मान करता हूं, लेकिन यह चाहता है कि युद्ध जल्द समाप्त हो. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार और ट्रंप इस दिशा में काम कर रहे हैं ताकि युद्ध को जल्दी खत्म किया जा सके.

ट्रंप ने बताया 'तानाशाह'

इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की ने यूक्रेन में सत्ता बनाए रखने के लिए तानाशाही की नीतियां अपनाई हैं. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यूक्रेन में नए चुनाव करवाए जाने चाहिए. ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि जेलेंस्की ने अमेरिका से अरबों डॉलर युद्ध में खर्च करने की मांग की, जबकि अमेरिका को इस युद्ध से कुछ हासिल नहीं हो रहा.

ये भी पढ़ेंः Delhi New CM Rekha Gupta: दिल्ली में आज बंद रहेंगे ये रूट, घर से निकलने से पहले देख लें ये एडवाइजरी