नई दिल्लीः शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है और अब आज उनका शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा. इस समारोह में कई वीआईपी और वीवीआईपी शामिल होंगे, साथ ही बड़ी संख्या में आम जनता के पहुंचने की संभावना भी है. इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लगाने की योजना बनाई है.
इन रूट पर डायवर्जन
ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध वाले क्षेत्रों में सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, भावभूति मार्ग, डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान चौक शामिल हैं. सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 4 बजे तक इन इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. इसमें बीएसजेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट तक), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक), अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट चौक तक, हमदर्द चौक और रंजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट तक ट्रैफिक बंद रहेगा.
सड़क किनारे अवैध पार्किंग से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिकतम उपयोग करें और अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें. सड़क किनारे अवैध पार्किंग से बचें क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा, अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए, तो तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया गया है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे पहाड़गंज साइड की सड़क का उपयोग करें और अजमेरी गेट साइड से बचें. ट्रैफिक पुलिस ने सभी से इन निर्देशों का पालन करने और शपथ ग्रहण समारोह के दौरान यातायात को सुचारू रखने में सहयोग करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण, रेखा सरकार में इन 6 मंत्रियों पर दांव लगाएगी बीजेपी