Happy Holi 2025: होली खेलने से पहले कर लें ये काम, वरना रंग छुड़ाने में छूट जाएंगे पसीने!

Happy Holi 2025: हम आपको बताने जा रहे हैं होली खेलने से पहले की वो तैयारी, जो आपके त्योहार को और मजेदार बनाएगी, और रंगों से होने वाले नुकसान से भी बचाएगी.

Do this before playing Holi removing the color
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

होली का नाम सुनते ही मन में रंग, गुलाल, और मस्ती की लहर दौड़ने लगती है. यह त्योहार, जो 14 मार्च 2025 को अपने पूरे रंग में खिलेगा, हर साल हमारे जीवन में खुशियों की बौछार लेकर आता है, लेकिन जितना मजा होली खेलने में आता है, उतनी ही मुश्किल कभी-कभी उन जिद्दी रंगों को छुड़ाने में होती है. चटख लाल, गहरा नीला, और चिपचिपा हरा—ये रंग न सिर्फ कपड़ों पर, बल्कि स्किन और बालों पर भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं. अगर आप इस होली बिना किसी टेंशन के रंगों में डूबना चाहते हैं और बाद में रंग छुड़ाने की जद्दोजहद से बचना चाहते हैं, तो कुछ आसान लेकिन जरूरी काम पहले से कर लें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं होली खेलने से पहले की वो तैयारी, जो आपके त्योहार को और मजेदार बनाएगी, और रंगों से होने वाले नुकसान से भी बचाएगी. तो तैयार हो जाइए—इस बार होली खेलें स्मार्टली!

1. स्किन को दें तेल की ढाल

होली के रंगों में केमिकल्स की भरमार होती है, जो स्किन को रूखा और बेजान बना सकते हैं. अगर आप नहीं चाहते कि रंग आपकी त्वचा में गहराई तक समा जाएं, तो खेलने से पहले अपने चेहरे, हाथ-पैर, और गर्दन पर तेल की मोटी परत लगा लें. नारियल तेल, सरसों का तेल, या बादाम का तेल—इनमें से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तेल स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे रंग आसानी से छूट जाते हैं और त्वचा को नुकसान भी कम होता है. खासकर चेहरा और होंठ—इन नाजुक हिस्सों पर तेल जरूर लगाएं, वरना रंग हटाने में नानी याद आ जाएगी! इसके बाद थोड़ा सनस्क्रीन भी लगाएं—यह सूरज की किरणों और रंगों के डबल अटैक से बचाएगा.  

2. बालों को बचाएं तेल और स्कार्फ से

होली के बाद सबसे ज्यादा शिकायत बालों की होती है—रंगों की वजह से वो रूखे, बेजान, और उलझे हुए हो जाते हैं. ऐसा न हो, इसके लिए खेलने से पहले बालों में अच्छी मात्रा में तेल लगाएं. नारियल तेल या जैतून का तेल बेस्ट है—इसे जड़ों से लेकर सिरों तक अच्छे से मसाज करें. तेल बालों को रंगों से बचाने का कवच देगा. इसके बाद बालों को बांधकर एक स्कार्फ या दुपट्टे से ढक लें. खासकर लड़कियां अपने लंबे बालों को रंगों की मार से बचाने के लिए यह ट्रिक जरूर आजमाएं. अगर स्कार्फ नहीं है, तो पुरानी टोपी भी काम कर सकती है. इससे बाल कम रंगों के संपर्क में आएंगे और बाद में धोना आसान होगा.  

3. पुराने कपड़े चुनें, रंगों को कहें बाय-बाय

होली में नए कपड़े पहनने का मन तो सबका करता है, लेकिन अगर आप रंगों से कपड़ों को बर्बाद होने से बचाना चाहते हैं, तो पुराने और ढीले-ढाले कपड़े ही पहनें. कॉटन के कपड़े बेस्ट हैं—ये रंग को ज्यादा सोखते नहीं और आसानी से धुल भी जाते हैं. सफेद या हल्के रंग के कपड़े चुनें, क्योंकि ये होली के रंगों को खूबसूरती से उभारते हैं और बाद में इन्हें फेंकने में भी दुख नहीं होता. टाइट कपड़ों से बचें, वरना रंग स्किन तक पहुंचकर दाग छोड़ सकते हैं. एक प्रो टिप—कपड़े पहनने से पहले उन पर थोड़ा तेल या मॉइश्चराइजर रगड़ लें, इससे रंग कम चिपकेगा.  

4. नाखूनों को दें खास सुरक्षा

होली खेलते वक्त हाथों के नाखूनों में रंग भर जाना आम बात है, और फिर इन्हें साफ करना किसी जंग से कम नहीं. ऐसा न हो, इसके लिए खेलने से पहले नाखूनों पर नेल पॉलिश की मोटी परत लगा लें—कोई भी पुरानी नेल पॉलिश चलेगी. यह रंगों को नाखूनों में घुसने से रोकेगी. अगर नेल पॉलिश नहीं है, तो नाखूनों पर वैसलीन या तेल अच्छे से मल लें. यह एक बैरियर बनाएगा, जिससे रंग नाखूनों में नहीं जमेगा. खेलने के बाद नेल पॉलिश हटाएं या साबुन से धो लें—आपके नाखून चमकते रहेंगे.  

5. होंठ और आंखों की करें एक्स्ट्रा केयर

होली के रंग होंठों और आंखों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. खेलने से पहले होंठों पर मोटी लेयर वैसलीन या लिप बाम की लगाएं—यह रंगों को सोखने से रोकेगा और होंठों को मुलायम रखेगा. आंखों के लिए भी सावधानी बरतें—आंखों के आसपास तेल या मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि रंग स्किन में न जाए. अगर संभव हो तो सस्ते सनग्लासेज पहन लें—यह न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा, बल्कि आंखों को रंग और धूल से भी बचाएगा. रंग आंखों में जाने से जलन हो सकती है, इसलिए पहले से तैयारी जरूरी है.  

6. बॉडी को मॉइश्चराइज करें, रंगों को करें कमजोर

होली के रंग स्किन को ड्राई और खुरदुरा बना सकते हैं, खासकर अगर आप बिना तैयारी के खेलने निकल पड़े. ऐसा न हो, इसके लिए खेलने से पहले पूरे शरीर पर मॉइश्चराइजर की मोटी परत लगाएं. यह स्किन को हाइड्रेट रखेगा और रंगों को गहराई तक जाने से रोकेगा. अगर मॉइश्चराइजर नहीं है, तो नारियल तेल या बॉडी लोशन भी काम करेगा. खासकर कोहनी, घुटने, और एड़ियों जैसे रूखे हिस्सों पर ज्यादा ध्यान दें. यह ट्रिक रंग छुड़ाने को आसान बनाएगी और स्किन को सॉफ्ट भी रखेगी.  

होली के बाद की स्मार्ट ट्रिक्स

होली खेलने से पहले की तैयारी के बाद भी अगर रंग थोड़ा जिद्दी हो जाए, तो घबराएं नहीं. नहाने से पहले नींबू का रस और बेसन का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाएं—यह रंग को हल्का करेगा. बालों के लिए शैंपू से पहले दही या एलोवेरा जेल यूज करें—यह रंग निकालने में मदद करेगा. साबुन का ज्यादा इस्तेमाल न करें, वरना स्किन और ड्राई हो सकती है. इन आसान तरीकों से आप होली के बाद भी अपनी स्किन और बालों को हेल्दी रख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Happy Holi 2025: ये गाने आज भी होली में डालते हैं 'रंग', इन सदाबहार गीतों के बिना रंगों का उत्सव फीका