साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित डियर पार्क में डबल सुसाइड का मामला सामने आया है. पार्क में एक पेड़ से लड़के और लड़की की लाशें लटकी हुई मिली हैं. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. इस मामले की पुष्टि साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी, सुरेंद्र चौधरी ने की है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस को इस बारे में सूचना मिली. सिक्योरिटी गार्ड बलजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि एक पेड़ से एक लड़के और एक लड़की की लाशें लटकी हुई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों की उम्र लगभग 17 साल के आसपास बताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा
लड़के ने ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई थी, जबकि लड़की ने ग्रीन ड्रेस पहनी थी. दोनों की लाशें नायलॉन की रस्सी से लटकी हुई मिलीं. मामले की जांच के लिए क्राइम टीम को भी बुलाया गया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा रही है और पहचान के लिए प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः चीन-कनाडा पर 'वार', तालिबान से 'मोहब्बत'... सिराजुद्दीन हक्कानी मामले में ट्रंप ने क्यों दिखाई दरियादिली?