नई दिल्ली : ऑफिस में खासकर प्राइवेट ऑफिस में शिफ्ट को लेकर कर्मचारियों की पसंद और नापसंद अलग-अलग होती है. कोई जल्दी सुबह काम करना बेहतर समझता है तो कोई देर सुबह और कुछ लोग इवनिंग शिफ्ट को अपनी पहली पसंद रखते हैं.
इसको लेकर रेडइट पेज बहस छिड़ी हुई है और हर कोई अपनी-अपनी पसंद को जाहिर कर रहा है. कोई अल सुबह तो कोई देर सुबह की शिफ्ट को बेहतर बता रहा है.
आइए बहस में देखते हैं कि ज्यादातर लोग कौन सी शिफ्ट को बेहतर मानते हैं सुबह की शिफ्ट को या किसी और शिफ्ट को.
यह भी पढे़ं : बेंगलुरु मेट्रो का किराया बढ़ने को CM सिद्धारमैया ने BMRCL को, डीके शिवकुमार ने कमेटी को ठहराया जिम्मेदार
इस यूजर ने विचार साझा कर मांगे लोगों के ओपिनियन
रेडइट r/IndianWorkplace के पेज पर @Spiritual-Rabbit783 नाम के यूजर ने अपना विचार साझा किया है. उस विचार जानकार ज्यादातर लोग उससे सहमत नहीं होंगे. वह सुबह के सबसे आदर्श माने जाने वाले टाइम सुबह 9 से 6 की शिफ्ट का पसंद नहीं करता. उसका मानना है कि ऐसी शिफ्ट में न तो आदमी सुबह का होता है और न ही शाम का. इनका मानना है कि सुबह 6 से 3 की शिफ्ट होना ज्यादा बेहतर है क्योंकि शाम का समय मिल जाता है और घर पर शाम बिता पाता है और 1 से डेढ़ घंटे आराम कर पाता हूं और फिर शाम का मजा भी ले सकता हूं.
इस यूजर ने रेडिट पर अपनी इस पोस्ट पर लोगों के विचार मांगे हैं. साथ ही, उसने कहा इसके अलावा कोई और बेहतर टाइम हो, तो उसे साझा करने को कहा है. इस पोस्ट पर शाम 3 बजे तक 100 से ज्यादा अपवोट्स आ चुके हैं. जबकि पोस्ट पर 80 से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं, जिसमें कई लोग उसके इस आइडिया खारिज कर रहे हैं.
सुबह 6 से 3 वाली शिफ्ट यूजर्स ने अपनी सहमति और असहमति दोनों जताई है. कुछ यूजर्स इसे प्रैक्टिकल नहीं मानते हैं. वहीं कई का कहना है कि इस शिफ्ट में काम मुश्किल है, लेकिन किया जा सकता है.
एक यूजर ने तो लिखा है- इतनी सुबह-सुबह कौन उठें?
एक यूजर ने लिखा है कि आखिर इतना सुबह-सुबह कौन उठे.
एक अन्य यूजर ने कहा कि सुबह 6-3 की टाइमिंग सुनने में बहुत शानदार लगती है, लेकिन व्यावहारिक नहीं. उसका कहना है कि ज्यादातर लोग 11 बजे तक आ जाते हैं और दोपहर में ही कुछ काम करने को दिया जाता है. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि मेरा भाई आईटी सेक्टर में है और वह 12-9 की शिफ्ट में काम करता है. वह इस शिफ्ट को बहुत पसंद करता है.
वह सुबह 10-10.30 बजे उठता है और आराम से धूप सेकने के बाद काम शुरू करता है. फिर रात को 10 बजे के आसपास जिम जाता है. 12 बजे तक आ जाता है. फिर वह गिटार बजता है और 3 बजे तक सो जाता है. उसे उस समय की रात वाली शांति पसंद है. वह कहता है कि काश मेरे पास भी 12 से 9 वली शिफ्ट होती.
यह भी पढे़ं : 'INDIA ब्लॉक में क्षेत्रीय दल हमें बैकफुट पर देखना चाहते हैं', इमरान मसूद का बयान क्या कर रहा है इशारा?