जयपुर में गैस टैंकर-ट्रक की भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 14 हुई, आग में झुलसे लोगों ने तोड़ा दम

    शुक्रवार को हुए इस हादसे में केमिकल से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई थी, जिसमें एलपीजी और अन्य वाहन ले जा रहे एक टैंकर से टक्कर के बाद ये हालात पैदा हुए थे.

    जयपुर में गैस टैंकर-ट्रक की भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 14 हुई, आग में झुलसे लोगों ने तोड़ा दम
    जयुपर के भांरकोटा में टैंकर-ट्रक के बीच भिड़ंत के बाद का एक दृश्य | Photo- ANI

    जयपुर (राजस्थान) : जयपुर के भांकरोटा अजमेर रोड पर शनिवार को गैस टैंकर-ट्रक की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई, जिसकी पुष्टि डीसीपी पश्चिम जयपुर, अमित कुमार ने की है.

    शुक्रवार को हुए इस हादसे में केमिकल से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई थी, जिसमें एलपीजी और अन्य वाहन ले जा रहे एक टैंकर से टक्कर हो गई थी.

    यह भी पढे़ं : 'केजरीवाल पूर्वांचलियों को केवल वोटिंग मशीन समझते हैं', दिल्ली चुनाव से पहले BJP-AAP के बीच वार-पलटवार तेज

    डीसीपी अमित कुमार ने हादसे को लेकर ये दी जानकारी

    डीसीपी कुमार की पुष्टि से पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने सुबह बताया कि इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में दुख जताते हुए कहा, "राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ है. अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है."

    मृतक के परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, घायलों को 50 हजार

    प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.

    इस बीच, शुक्रवार को एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील कुमार भाटी ने और जानकारी देते हुए पुष्टि की थी कि 7 लोगों की मौत हो गई है और 10 से 12 अन्य घायल हुए हैं.

    उन्होंने बताया था कि 60 प्रतिशत से अधिक पीड़ित झुलस गए हैं, जबकि करीब 28 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से छह वेंटिलेटर पर हैं.

    इससे पहले, कुमार ने इस घटना को "भयावह" बताते हुए कहा, "दुर्घटना और उसके बाद आग की घटना आज सुबह जयपुर के भांकरोटा इलाके में मुख्य अजमेर रोड पर हुई. करीब दो दर्जन वाहनों में आग लग गई और कई ट्रक और ट्रॉलियां जलकर राख हो गईं. यह दुर्घटना पेट्रोल पंप के पास हुई." उन्होंने कहा, "आग एक के बाद एक कई वाहनों की टक्कर के कारण लगी. आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं."

    यह भी पढे़ं : 15-20 फरवरी तक मिल सकता है BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, बढ़ाया गया था JP नड्डा का कार्यकाल

    भारत