नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जनवरी 2025 में अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, दिसंबर 2024 के अंत तक भाजपा के मंडल अध्यक्ष और 15 जनवरी तक राज्य पार्टी अध्यक्ष चुने जाएंगे, सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वहीं इससे पहले 2023 में अमित शाह ने खत्म हो रहे जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाया था.
जेपी नड्डा 2019 से भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, वर्तमान में वे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.
पार्टी ने उनके नेतृत्व में 2024 का लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनाव लड़े. वे वर्तमान में गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं.
यह भी पढे़ं : RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की एकता और सौहार्द की अपील, नफरत के नए-नए मुद्दे खोजने से बचने को कहा
बढ़ाया गया था जेपी नड्डा का कार्यकाल
जनवरी 2023 में मौजूदा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा था उससे पहले ही अमित शाह ने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला किया. तब से लेकर अभी तक नड्डा बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
उनके सांसद बनने और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बनाए जाने के बाद ही नया अध्यक्ष चुने जाने के कयास लगाए जा रहे थे.
बीजेपी का नया अध्यक्ष सरकार या संगठन किसी से चुना जा सकता है. अभी तक किसी का भी नाम सामने नहीं आया है. आने वाले कुछ दिनों में इसे लेकर स्थिति साफ हो सकती है.
पार्टी बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कराएगी चुनाव
भाजपा पहले से ही संगठन चुनाव कराने की कगार पर है, बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक नए अध्यक्ष बनाने की तैयारी पूरी है.
हमेशा की तरह, पहले पार्टी की स्थानीय समितियों के चुनाव होंगे, उसके बाद मंडल, जिला, क्षेत्रीय और राज्य समितियों के लिए उपचुनाव होंगे. प्रत्येक स्तर पर निर्वाचित अध्यक्ष पदाधिकारियों की एक टीम को नामित करता है.
आधे राज्यों के चुनाव हो जाने के बाद, पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव होता है. इसके बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों की एक टीम को नामित करता है. पूरी प्रक्रिया में करीब दो महीने लगते हैं.
भाजपा अध्यक्ष का कार्यकाल 3-3 साल का दो बार हो सकता है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल अधिकतम तीन-तीन साल का दो बार हो सकता है. यह संशोधन 2012 में किया गया था, जब आरएसएस चाहता था कि नितिन गडकरी लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भाजपा का नेतृत्व करें. हालांकि, आखिरी समय में राजनाथ सिंह ने गडकरी की जगह ली और 2014 के लोकसभा चुनाव जीतने तक इस पद पर बने रहे.
इसके बाद अमित शाह ने भाजपा प्रमुख के रूप में उनकी जगह ली. नड्डा जनवरी 2020 से पार्टी प्रमुख हैं और उनका कार्यकाल बढ़ा हुआ है.
ये कहता है बीजेपी का संविधान
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले कम से कम आधे राज्य इकाइयों में संगठनात्मक चुनाव खत्म पूरे होने चाहिए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है.
यह भी पढे़ं : मारुति सुजुकी ला रही पहली इलेक्ट्रिक SUV 'e VITARA', कंपनी देशभर में बनाएगी फास्ट चार्जिंग का नेटवर्क