मणिपुर से वापस लौटे राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे, हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

    इस बार लोकसभा चुनाव में विपक्ष का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इंडिया गठबंधन दल की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष का नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुन लिया गया. वहीं इसके बाद से ही वह काफी सक्रिय है.

    रायबरेली पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
    रायबरेली पहुंचे सांसद राहुल गांधी ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना- फोटोः @INCIndia

    रायबरेलीः इस बार लोकसभा चुनाव में विपक्ष का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इंडिया गठबंधन दल की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष का नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुन लिया गया. वहीं इसके बाद से ही वह काफी सक्रिय है. मंगलवार को कांग्रेस नेता रायबरेली अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. इससे पूर्व उन्होंने मणिपुर का भी दौरा किया था.

    रायबरेली में की पूजा अर्चना

    रायबरेली पहुंच कांग्रेस नेता ने सबसे पहला काम सीमा के पास चुरुआ हनुमान मंदिर में बजरंग बली के दर्शन किए साथ ही बजरंग बली की पूजा अर्चना करते हुए उनका आशिर्वादभी लिया. वहीं आपको बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी मणिपुर में पहुंचे साथ ही असम में भी बाढ़ पीड़ितों से उन्होंने मुलाकात की.

    चुनाव जीतने के बाद दूसरा दौरा

    लोकसभा में रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी विजय हुए. इसी क्रम में मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र में यह उनका दूसरा दौरा होने वाला है. वहीं उनके रायबरेली में पहुंचने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिले में भी उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है. इस संबंध में सुरक्षा के भी काफी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

    यह भी पढ़े: हाथरस भगदड़ पर UP सरकार का एक्शन, SDM और CO समेत 6 अफसरों को किया सस्पेंड

    भारत