उत्तर प्रदेशः आज 20 जुलाई को उत्तर प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण का माहअभियान होने जा रहा है. इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेस में 36.50 करोड़ से अधिक पेड़ आज लगाए जाएंगे. बता दें कि सीएम योगी लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 की शुरुआत करने वाले हैं.
#BreakingNews: UP में आज से पौधारोपण महाअभियान
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) July 20, 2024
CM योगी करेंगे महाअभियान की शुरुआत
UP में 36.50 करोड़ से अधिक पौधारोपण होगा
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#UttarPradesh #CMYogi #Plantation #Bharat24Digital@myogiadityanath @BJP4UP @RanjanaRawat21 @Sakshijournalis… pic.twitter.com/DOvUnNM2B1
कब तक चलने वाला है यह अभियान
इस अभियान की अगर बात की जाए तो बता दें कि यह अभियान 1 जुलाई 2024 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक चलने वाला है. इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के बाद पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे जिसके तहत यह देखरेख की जाएगी कि आखिर पौधे सुरक्षित हैं. साथ ही रोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी की जाएगी.
सड़कों पर थीम प्लांटेशन, पार्कों के चारों तरफ पौधे लगाने के साथ नदियों के किनारे भी हम वृक्षारोपण कर सकते हैं...: #UPCM @myogiadityanath#GreenUPWithYogiJi I #एक_पेड़_मां_के_नाम@UpforestUp | @moefcc pic.twitter.com/D3ZWf8cd9z
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 20, 2024
जरुर लगाएं एक पड़े
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान एक पेड़ मां के नाम के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप भी इस अभियान का हिस्सा बनकर आगे आए और अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए.
उपमुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाले इस अभीयान में सीएम योगी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी प्रयागराज में शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ही पौधारोपण करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार वह इसके बाद कौशाम्बी जाकर भी वहां पौधा लगाने वाले हैं. वहीं इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य मंझनपुर में जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे.
यह भी पढ़े: मुंगेरीलाल के हसीन सपने: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के मानसून ऑफर का मजाक उड़ाया