नई दिल्ली : भारत 24 के खास कार्यक्रम 'भारत भाग्य निर्माता' में मंगलवार को सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने हिस्सा लिया. उन्होंने यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यहां कानून को हाथ में लेने को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया सीएम की इसको लेकर नीति जीरो टॉलरेंस की है.
सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने यूपी की अर्थव्यवस्था में पर्यटन पर जोर देने खासतौर से जानकारी है. उन्होंने बताया कि यूपी सरकार 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था में 40 प्रतिशत टूरिज्म जिसमें रिलीजियस टूरिज्म को तवज्जो दी है. यूपी में जो की देश के प्रमुख धार्मिक स्थल हैं- अयोध्या, काशी, मथुरा समेत जगहों को विशेष तौर से विकसित करने की बात कही है.
वहीं इससे पहले, उन्होंने प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ 2025 की तैयारियों की जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश को रिलीजस टूरिज्म के तौर पर विकसित करना. पहले अयोध्या, फिर काशी, मथुरा और इधर प्रयागराज और कई सारे डेस्टिनेशंस हैं जिनको सरकार बेहतर करना चाहती है उसको लेकर किस तरीके से आप आगे बढ़ रहे?
इस सवाल के जवाब में अवनीश अवस्थी ने कहा कि 2017 में जब दिवाली आने वाली थी, तो हम लोग योगी जी के साथ गोरखपुर से वापस फ्लाइट से लौट रहे थे, गवर्नर भी थे तो मुख्यमंत्री जी ने पूछा कि दिवाली में अयोध्या में क्या होता है. मैं वहां का कलेक्टर रहा हूं तो मैंने कहा- दिवाली में अयोध्या बिल्कुल अंधेरी रहती है. वहां कुछ होता ही नहीं. वहां का प्रशासन जल्दी कुछ करने नहीं देता, तो उन्होंने कहा ऐसा कैसे हो सकता है, पूरे देश में दिवाली मनाई जाती है अयोध्या के कारण और अयोध्या में दिवाली नहीं मनाई जाती. उन्होंने कहा कि अयोध्या में इस बार दिवाली मनाई जाएगी और आपने देखा अयोध्या दीपोत्सव में पहली बार डेढ़ लाख दीप जलाए गए थे. पिछली बार जब प्रधानमंत्री जी गए थे तो 22 लाख और इस बार 25 लाख दीप जलाए गए हैं.
यूपी की 1 ट्रिलियन इकोनॉमी में 40 फीसदी टूरिज्म का हिस्सा होगा : अवस्थी
इसे 650 चैनल वर्ल्ड ओवर दिखाए थे. हमारे मुख्यमंत्री जी का यह मानना है कि हमारे प्रदेश के अयोध्या में राम जी विराजमान हैं, काशीधाम शिव जी हैं, मथुरा के वृंदावन में कृष्ण जी हैं. हमारे यहां गौतम बुद्ध का इतना बड़ा कार्यक्षेत्र है तो हमारे यहां सब कुछ है.
कुंभ के कारण अगले साल लगभग 100 करोड़ लोग यूपी आएंगे. हमारी इकॉनमी में ट्रिलियन का जो लक्ष्य रखा गया है उसमें 40 फीसदी की टूरिज्म और आईटी की वजह से रखा गया है और टूरिज्म में ये सब चीजें अपने आप इसे पुश करेंगी, एंप्लॉयमेंट देंगी, डेवलपमेंट देंगी और इंफ्रास्ट्रक्चर का ग्रोथ भी सुनिश्चित करेंगी.
इसलिए कहना चाहूंगा कि पूरे विश्व में जिस तरह का ग्रोथ टूरिज्म का है, रिलीजस टूरिज्म का भाव सनातन धर्म से जुड़ा, जो कि अनूठी हैं. यूनेस्को ने इसको रिकॉग्नाइज किया है. हमारे यहां महा विंध्यवासिनी हैं. हमारे यहां वृंदावन का बहुत जल्दी ही कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी शुरू करने वाले हैं और हमारे यहां बुंदेलखंड में राजस्थान से ज्यादा फोर्ट्स हैं तो बुंदेलखंड का भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उसको आगे बढ़ाएं, तो हमारे यहां बहुत पोटेंशियल है. बहुत आगे जाना है.
सीएम कानून को हाथ में लेने वाले को छोड़ेंगे नहीं : अवनीश अवस्थी
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने यूपी की कानून व्यवस्था को जीरो टॉलरेंस वाला बताया.
उन्होंने कहा, "कानून का राज स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि जीरो टॉलरेंस टू क्राइम ए एब्सलूट इंप्लीमेंटेशन ऑफ रूल ऑफ लॉ कानून की व्यवस्था की जाए. पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को आगे बढ़ाना है. एंप्लॉयमेंट को लेकर 75 लाख लोगों को हमारी सरकार में उत्तर प्रदेश में नौकरी दी है. यूपी पुलिस पूरे देश, पूरे विश्व की सबसे बड़ी पुलिस फोर्स है. कोई कानून को अगर हाथ में लेगा तो उसको छोड़ेंगे नहीं. जो भी ऐसा किया है उसको कहीं न, कहीं भुगतना पड़ रहा है.
यह भी पढे़ं : 'जिन्हें जीवन सफल करना हो, वे महाकुंभ जरूर जाएं', भारत 24 के खास कार्यक्रम में बोले CM योगी के सलाहकार